हसौद: पहले पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर पानी टंकी से कूदकर कर ली खुदकुशी, 7 साल की बच्ची ने बताई पूरी वारदात…

जांजगीर चांपा. हसौद थाना क्षेत्र के ग्राम अमलीडीह में एक परिवार गुस्से की आग में तबाह हो गया. मंगलवार की रात पति-पत्नी के बीच पारिवारिक वजह से विवाद हुआ और पति अपनी 7 साल की बच्ची के सामने पत्नी की हत्या कर फरार हो गया. सुबह गांव के पानी टंकी के नीचे पति की लाश मिली. आशंका जताई जा रही है कि पानी टंकी से कूदकर आत्महत्या की गई है. घटना की सूचना मिलने पर हसौद पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
दरअसल रामशिला बरेठ अपने पति मनोज बरेठ के साथ रायगढ़ में मजदूरी करती है. मंगलवार को दोनों रायगढ़ से अपने गांव अमलीडीह आए हुए थे. रात करीब साढ़े 11 बजे मनोज अपनी बच्ची को लेकर अपने बड़े भाई के घर छोड़ने गया और किसी से बात किए बिना छोड़कर चला गया. मनोज की हरकत पर परिजनों को शंका हुई तो उसकी 7 साल की बेटी नंदिता से पूछा, जिस पर बच्ची ने घर मे हुई सारी घटना उन्हें बता दी. बच्ची ने बताया कि उसकी मां और पिता के बीच झगड़ा हुआ है और उसके पिता ने उसकी मां रमशीला को मार दिया है. बच्ची की बात सुनकर परिजन मनोज के घर पहुंचे तो रामशिला खून से लतपथ जमीन पर पड़ी थी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.
पत्नी की हत्या के दूसरे दिन मनोज की मिली लाश
अपनी पत्नी की हत्या के बाद घर से निकले मनोज बरेठ को पहले फरार समझा जा रहा था, लेकिन ग्रामीणों ने पानी टंकी के पास एक युवक की लाश मिलने की सूचना पुलिस को दी. हसौद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान की. ग्रामीणों ने मृतक को मनोज बरेठ होने की जानकारी दी. इस मामले में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
हसौद थाना प्रभारी योगेश पटेल ने बताया कि पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद मनोज ने अपनी पत्नी पर प्राणघातक हमला करने के बाद फरार हो गया था. संभव है कि मनोज घटना के बाद गांव के पानी टंकी के ऊपर चढ़कर वहां से कूद गया, जिससे उसकी मौत हो गई. इस मामले में डाॅक्टर की सलाह ली जा रही है।
- संयुक्त शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने किया जिला स्तरीय बैठक सह भोज का आयोजन… - December 15, 2025
- आज का राशिफल 15 दिसंबर 2025: जानिए कैसा रहेगा आपका दिन… - December 15, 2025
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025

