रायगढ़ की जनता के लिए अच्छी ख़बर..80 वाले कोविड केयर सेंटर का किया गया शुभारम्भ, जिसके 40 बेड में है ऑक्सीजन की सुविधा…
जगन्नाथ बैरागी
रायगढ़, कलेक्टर भीम सिंह ने आज जिंदल प्रबंधन की ओर से प्रारम्भ किये जा रहे 80 बिस्तरीय कोविड केयर सेंटर का शुभारम्भ किया। पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह भी इस दौरान साथ रहे। शुरू किए जा रहे सेंटर में 40 ऑक्सीजन और 40 नार्मल बेड की सुविधा मिलेगी।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि कोरोना की वर्तमान वेव में ऑक्सीजन डिमांड वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है। इसके मद्देनजर तेजी से ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ायी जा रही हैं। ऐसे समय में जिंदल प्रबंधन द्वारा यह 80 बेड शुरू किया जा रहा है। जिसमें 40 ऑक्सीजन बेड हैं। उनका यह सहयोग अत्यंत सराहनीय है। जिंदल को ओर से हेल्थ केयर सुविधाओं के लिए लगातार सहयोग किया जा रहा है। इनके द्वारा रायगढ़ के साथ पूरे प्रदेश में लगातार ऑक्सीजन सप्लाई किया जा रहा है। जिंदल द्वारा रायगढ़ के ऑक्सीजन प्लांट्स में भी लिक्विड ऑक्सीजन दिया जा रहा है। जिससे जिले में मेडिकल ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति है।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी, नगर निगम आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय, मुख्य संचालन अधिकारी श्री डी.के.सरावगी, मानव संसाधन अधिकारी श्री पंकज लोचन, उपाध्यक्ष रोलिंग मिल श्री विकास गोयल, अस्पताल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.भाटी सहित जिंदल प्रबंधन के अन्य अधिकारी, डॉक्टर्स व मेडिकल स्टाफ उपस्थित रहे।
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
