सारंगढ़: बोस चंद्र साहू ने अनाथ एवं दिब्याग आश्रम के बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन….

IMG-20220821-WA0063.jpg

सच ही कहा गया है, आज भी इंसानियत बाकी है, जिसके चलते दुनिया चल रही है। बोस चंद साहू उन्हीं जिंदा दिल इंसानों में से एक हैं, जिन्होंने अनाथ एवं दिब्याग आश्रम के बच्चों में पेन कापी गिफ्ट बांटें । इनके इस नेक काम से हर तरफ इनकी चर्च है। सारंगढ के मुड़पार बड़े के रहने वाले बोस चंद साहू जो श्री राधा कृष्ण हॉस्पिटल के लैब टेक्नीशियन हैं। जय माँ बूढ़ी माई समाज सेवी संस्था रायगढ़ के अनाथ एवं दिब्याग आश्रम में कुछ बच्चों के साथ जन्म दिन मनाया।

समाजसेवी बोस चंद ने अनाथ एवं दिब्याग आश्रम के बच्चों के साथ जन्मदिन मनाया। इस दौरान विशेष तौर पर उनके मित्र
फत्ते साहू ,गुलाब चंद , टेक राम, भीम चंद ,प्रेम लाल मौजूद रहे । बोस चंद साहू के समाजसेवी कार्यों की प्रशंसा किए तथा ओरो को आगे से भी ऐसे समाजसेवी कार्य करने के लिए प्रेरित किये ।

इस अवसर पर बोस चंद साहू से पूछे जानें पर बताया की वो जमीन से जुड़े हुए इंसान हैं, इसलिए उन्हें गरीबी का अंदाजा है। साथ ही उन्होंने बताया कि इस कदम से जहां पुण्य मिलेगा वहीं अनाथ बच्चों को खुशी। इसके अलावा मैं अभी से बच्चों को समाज और जमीन से जुड़ने का आदी बना रहा हूँ।

Recent Posts