सांसद प्रतिनिधि और युवा भाजपा नेता की दबँगाई चरम पर! महिला ने वीडियो रिकॉर्डिंग कर बताई आपबीती, शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं,प्रधानमंत्री से लगाई बचाने की गुहार……

IMG-20220821-WA0035.jpg

रायगढ़। पत्थलगांव की एक महिला ने सांसद प्रतिनिधि और युवा भाजपा नेता पर गन्भीर आरोप लगाकर सनसनी फैला दी है। उसने वीडियो रिकॉर्डिंग जारी कर प्रधानमंत्री से बचाने की गुहार लगाई है।

यह मामला तब सामने आया जब महिला ने अपन परिजनां के साथ वीडिया में आपबीती बताई। उसका कहना है कि सांसद प्रतिनिधि और युवा भाजपा नेता ने उसके परिवार का जीना हराम कर दिया है। महिला का कहना है कि भाजपा नेता ने कई बार पूर परिवार को डरा धमकाया है। एक जमीन को हड़पने के लिए सांसद प्रतिनिधि उस महिला को धमका रहा है। महिला का कहना हे कि जमीन की कई बार जांच हो चुकी है जिसमें सबकुछ साफ हे। वह जमीन उनके परिवार की ही हे लेकिन सांसद प्रतिनिधि उसे धमका रहा है। गंदी गंदी गालियां दी जाती हैं। महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि अधिकारियां को भी इसकी जानकारी दी गई है। भाजपा नेता के दो रिश्तदारों ने महिला के बच्चों को स्कूल के रास्ते में रोककर पीटा था। इसकी शिकायत थाने में की गई है लकिन अब तक काई कार्रवाई नहीं हुई। डर से बच्च स्कूल भी नहीं जा रहे हैं। महिला ने सांसद स भी कार्रवाई की मांग की हे।

महिला प्रताड़ना पर क्यो हर बार होती है देरी ?

पत्थलगांव का यह मामला एक उदाहरण है जिससे पता चलता है कि महिला प्रताड़ना के मामले में आज भी समय पर कार्रवाई नहीं होती। कानून व्यवस्था पर भी प्रश्नचिष्तन लग गया है। जमीन हड़पने के लिए भाजपा नेता ने महिला के पूरे परिवार को परेशान किया है।

Recent Posts