पत्रकार नेता बन सकता है, पर नेता पत्रकार नहीं बन सकता.. पत्रकारिता एक जूनून है,, पर बहुत मुश्किल है पत्रकारिता में स्थापित होना- मुख्यमंत्री बघेल

IMG-20220816-WA0053.jpg

रायपुर . जांजगीर जिले के ग्राम पिहरिद के मुखबधिर बालक राहुल साहू के 109 घण्टे चले रेस्क्यू ऑपरेशन दौरान मौके से लाइव रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सम्मान किया। राजधानी के सर्किट हाउस के कन्वेंशन हाल में हुए समारोह में मुख्यमंत्री बघेल ने 61 पत्रकारों को सम्मानित किया शुभकामनाये दी। सीएम भूपेश ने सभा को सम्बोधित करते हए कहा कि

“एक दौर था जब टेबल न्यूज की चर्चा होती थी और ग्रामीण पत्रकारिता की बात होती थी… अब इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के आ जाने से पत्रकारों को घटना स्थल पर जाना पड़ता है। पत्रकारों का जीवन बड़ा कठिन होता है, उनमें एक जुनून होता है कि पत्रकारिता करनी है, लेकिन इससे भी ज्यादा मुश्किल पत्रकारिता में स्थापित होना होता है। पत्रकार नेता बन सकता है पर नेता पत्रकार नहीं बन सकता।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि जांजगीर-चांपा के पिहरीद गांव में बालक राहुल साहू के बोरवेल में गिरने की घटना के समय शासन-प्रशासन के साथ सभी लोगों ने, पत्रकार, व्यवसायी, समाजसेवी ने, जिससे जो बन पड़ा सहायता की। 109 घण्टे इतने लंबे समय तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद राहुल का सकुशल लौट आना देश में इकलौता उदाहरण है। इसके पहले भी बोरवेल से बच्चों को सकुशल निकाला गया है, लेकिन वहां रेस्क्यू ऑपरेशन की अवधि कम थी, वहां की जमीन नरम थी, चट्टान नहीं थी। ऑपरेशन के दौरान कई ऐसे अवसर आए, जब लगा कि राहुल अब निकल आएगा, लेकिन आपॅरेशन लम्बा खिचता गया। रेस्क्यू टीम पूरे हौसले के साथ अपने काम में जुटी रहीं और ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। इस लम्बे रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान पत्रकार साथियों ने अनेक कठिनाईयों और चुनौतियों का सामना करते हुए पल-पल की सकारात्मक रिपोर्टिंग की और पूरे प्रदेश, देश और दुनिया तक सूचना पहुंचाई। सभी लोगों की संवेदनाएं राहुल के साथ जुड़ी और उनकी दुआएं काम आई और राहुल हमारे बीच सकुशल लौट आया।

शीतकालीन सत्र में पत्रकार सुरक्षा कानून…!

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों के हितो और सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून लाने पर भरोसा दिया। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि हमारी सरकार पत्रकारों के हितो और उनके सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है, शीतकालीन सत्र या बजट सत्र में पत्रकार सुरक्षा कानून लाया जायेगा। कार्यक्रम को विधायक और संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने सम्बोधित किया। डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की संवेदनशीलता और लगातार प्रोत्साहन से रेस्क्यू टीम ने संकल्प शक्ति के साथ इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्री नितिन चौबे ने स्वागत भाषण दिया। संघ के पदाधिकारी श्री सुखनंदन बंजारे ने आभार प्रदर्शन किया।

Recent Posts