सारंगढ़: अशोका विद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव, एसडीएम मोनिका वर्मा ने किया ध्वजारोहण, एसडीओपी और सारंगढ़ तहसीलदार ने पढ़ाया बच्चो को देशभक्ति का पाठ….

IMG-20220816-WA0162.jpg

जगन्नाथ बैरागी

रायगढ़: स्थानीय अशोका पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस आजादी का अमृत महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मान. श्रीमती मोनिका वर्मा(एस. डी. एम., सारंगढ़),सम्माननीय अतिथि मान. श्री प्रभात पटेल(एस. डी. ओ. पी. सारंगढ़),विशिष्ट अतिथि मान. श्री लोमश मिरी(तहसीलदार, सारंगढ़),मान. श्री राहुल तिवारी (नायाब तहसीलदार, सारंगढ़)एवं मान.श्री सीताराम ध्रुव(टी. आई., सारंगढ़)मंचासीन रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ सम्माननीय अतिथिगणों के द्वारा माता सरस्वती व भारतमाता के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व पूजा अर्चना के साथ किया गया।तत्पश्चात मान. एस डी एम मेडम के हाथों ध्वजारोहण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।मुख्य अतिथि महोदया ने अपने उदबोधन में जहाँ स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला ,वहीं विशिष्ट अतिथि श्री लोमश मिरी जी ने सभी बच्चों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया साथ ही जाति व निवास प्रमाण पत्र बनवाने की बात कही।सम्माननीय अतिथि मान. श्री पटेल जी ने भी स्वतंत्रता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सदैव राष्ट्रहित में कार्य करने की बात कही।विद्यालयीन छात्र-छात्राओं ने भी गीत, कविता, भाषण, नृत्य आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।जिसमें श्रेया मिश्रा व साँची अग्रवाल (कक्षा-3री)के नृत्य ने सबका मन मोह लिया।शेरोन जूलियस व दीया साहू ने भाषण के माध्यम से सबके सामने अपना विचार रखा।जिया पटेल ने सुंदर कविता का वाचन किया।सुरुचि बंजारे, अनुभूति अग्रवाल, अदिति सुल्तानिया आदि बच्चों ने अपने एकल नृत्य की प्रस्तुति से खूब तालियां बटोरी।मंच संचालन का कार्यभार आर्या केशरवानी, ऋचा नायक, ओम साहू व अक्षय स्वर्णकार ने संभाला।विद्यालय के हेड ब्यॉय शशांक कुर्रे व हेड गर्ल आरची अग्रवाल ने सम्माननीय अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।भारी बारिश के बीच भी बच्चों के उत्साह में कोई कमी नजर नहीं आ रही थी।सभी बच्चों को प्रसाद के रूप में सेव-बूंदी का वितरण किया गया।संस्था के संरक्षक श्री राजेश अग्रवाल, सचिव श्री संजय भूषण पाण्डेय,अशोका कॉलेज प्राचार्य श्री बी. पी. देवांगन एवं श्रीमती मधु अग्रवाल जी भी कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहे।अंत में संस्था के प्राचार्य जे. मिश्रा ने आजादी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की।

Recent Posts