जांजगीर चांपा

पटवारी के द्वारा तहसीलदार के आदेश की अवहेलना, किसान को हो रही परेशानी….

सक्ती/– नवीन जिला शक्ति के ग्राम पोरथा के किसान के द्वारा अपने खेत को अन्य लोगों के द्वारा उसके स्वरूप में परिवर्तन कर देने के कारण किसान को अपनी खेती कार्य में परेशानी हो रही थी जिससे किसान खेती भी नहीं कर सका जिसकी लिखित शिकायत तहसीलदार महोदय जी को दिया गया था तहसीलदार महोदय जी के द्वारा पोरथा हल्का के पटवारी जयशंकर देवांगन को मौके पर उपस्थित होकर निराकरण करवाने हेतु आदेश दिया गया था लेकिन जयशंकर देवांगन पटवारी के द्वारा आज तक एक माह हो जाने के बाद भी मौके पर उपस्थित नहीं हुआ नहीं किसी प्रकार का निराकरण किया गया इससे साफ पटवारी के कार्यों की उदासीनता दिखाई देती है एक तरफ तो भूपेश सरकार किसानों को हर संभव मदद देने का वादा करते हैं तो दूसरी तरफ उसी भूपेश सरकार के अधीनस्थ कर्मचारी पटवारियों के द्वारा किसानों को लूटा जाता है जब तक पटवारियों की जेब ना भरा जाए यहां किसी किसान का काम नहीं करते हैं एक तरफ सरकार वादा करती है कि हम किसानों को हर संभव मदद करेंगे दूसरी तरफ किसान यहां खेती न कर पाने के कारण मौत को गले लगाने के लिए मजबूर हो जाते हैं ऐसे में सरकार पर सवाल उठाना लाजिमी हो जाता है आज किसानों के पास खेती के अलावा दूसरी और किसी प्रकार की आय का साधन ना होने के कारण देश में लाखों किसान आत्महत्या की ओर अग्रेषित होते जा रहे हैं।

क्या नवीन जिला शक्ति में तहसीलदार जैसे वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश का भी कोई महत्व नहीं होता है या आदेश सिर्फ किसानों को छलावा करने के लिए किया जाता है किसान भाइयों के साथ ऐसा छलावा ना हो यही हमारी सरकार से गुजारिश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *