रायगढ़: सर्पदंश से सतर्कता और बचाव के लिए ग्रामीणों को करें जागरूक – कलेक्टर रानू साहू

seven_year_girl_child_death_frome_snake_bite_ristedari_me_gay_pita_putri_ka_snake_ne_kata_1600249381.jpg

रायगढ़: सर्पदंश से सतर्कता और बचाव के लिए ग्रामीणों को करें जागरूक – कलेक्टर रानू साहू

रायगढ़: कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने कहां की कहां की बारिश के मौसम में ग्रामीण इलाकों में सर्पदंश की काफी मामले देखने को मिलते हैं। इसके लिए सतर्कता और बचाव को लेकर ग्रामीणों को जागरूक करना बेहद जरूरी है कलेक्टर श्रीमती साहू ने इसके लिए सभी एसडीएम को गांवों में इसके लिए मुनादी करा कर लोगों को जमीन में सोने से बचने व सर्पदंश की स्थिति में तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए जाने हेतु जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को सर्पदंश के उपचार हेतु आवश्यक एंटी वेनम तथा दवाओं का स्टॉक रखने के निर्देश भी दिए।

Recent Posts