रायगढ़: अब सड़को पर दम नही तोड़ेंगे गौ-माता! गोभक्तों द्वारा जन सहयोग से मंगाया गया रोलिंग मशीन, बीमार एवं एक्सिडेंटल गायो को उठाने हेतु करेंगे उपयोग….

जगन्नाथ बैरागी
रायगढ़। खरसिया नगर के सुप्रसिद्ध सक्रिय गौसेवक राकेश केशरवानी जो कि प्रदेश हेल्पिंग हेंड्स परिवार के सक्रिय सदस्य भी हैं उनके द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से गौ प्रेमियो और जन-मानस से अपील किया गया था कि गौसेवा एवं बीमाऱ एक्सिडेंटल गाय उठाने हेतु रोलिंग मशीन मंगाना है मशीन के अभाव में एक्सिडेंटल गौवंश सड़कों पर पड़े पड़े दम तोड़ देते हैं। सभी गौभक्त गौप्रेमी इस मशीन को मगंवाने हेतु अपना सहयोग प्रदान करें! सुबह अपील/किया गया था शाम होते-होते दो मशीन के इतंजाम हो गये, एक मशीन विभिन्न समाजसेवी गौभक्तों द्वारा पुरा हो रहा है….


राकेश केशरवानी ने बताया कि नगर के प्रतिष्ठित फर्म बुधराम विजय कुमार के दीपक भइया जी ने एक और मशीन के लिऐ 31000 रुपये प्रदान किये। हमारे हेल्पिंग हेंड्स परिवार के अध्यक्ष अंकित अग्रवाल जी बंटी सोनी जी का मार्गदर्शन निरंतर प्राप्त हो रहा है ।अब दो मशीन मगंवाई जा रही है यह मशीन आगरा से ट्रासंपोर्ट के माध्यम से दो तीन दिन में खरसिया नगर पहुंच जायेगी आपको बताते चलें पुरे रायगढ़ जिले भर के किसी भी गौशाला गौठान या गौ संगठन या अस्पताल नगरपालिका नगरनिगम में यह मशीन उपलब्ध नहीं है। इस मशीन के आने से आसपास बीमार एक्सिडेंटल गौवंश को इसका लाभ मिलने लगेगा।
निम्न सहयोगियों का रहा विशेष योगदान –
1.राजेश ठाकुर जुदेव 5100
2.विक्की जनरल बिलासपुर 5100
3.अंबंर अग्रवाल रायगढ़ चौक 1100
4.कन्हैया एल आर 1100
5.बोल-बम सेवा समिति खरसिया गुप्तदान
6.वैभव साव – गुप्तदान
7.सभ्य अग्रवाल जी 1100
8.कुशल प्रसाद पटेल छोटे देगांव 1100
9.आशिष जायसवाल जी रायगढ़ 1100
11.कन्हैया राठौर पुरानी बस्ती 1100
12.विकास जायसवाल जी 1100
13.अंजनी DJ खरसिया् 1100*
14.बलराम राठौर पुरानी बस्ती खरसिया 1100
गौसेवक राकेश केशरवानी ने सभी दानदाताओं को अभार ब्यक्त करतें हुऐ खुशी जाहिर कि है अब नगर के आसपास गौवंश सड़कों पर दम नहीं तोड़ेगी । खरसिया् नगर सरकार से निवेदन है हमें एक शेडनुमा जमीन उपलब्ध कराने कि कृपा करें ताकि एक्सिडेंटल बिमार गाय को रखकर उचित इलाज करवाया जा सके ।।
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

