रायगढ़:-डॉक्टर और उनके सहयोगियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अजाक थाने पहुंचे पीड़ित..
जगन्नाथ बैरागी
रायगढ़ । रायगढ़ जिले के धर्मजयगढ़ नगर के बहुचर्चित मामले में पिछले एक पखवाड़े से फरार आरोपी डाक्टर खुर्शीद खान एवं सहयोगियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीडित आदिवासी प्रार्थी अजाक थाना रायगढ़ पहुंचे।
उन्होंने बताया कि चूंकि आज उन्हें उक्त मामले में बयान दर्ज करने के लिए रायगढ़ अजाक थाना बुलवाया गया था, इसलिए वे सभी यहां आए हैं। यहां डीएसपी के नही मिलने की वजह से उन्हें दो दिन बाद बुलाया गया है। करीब 80 किमी दूर गांव से आए पीड़ितो कहना है कि वे अपना बयान देने के अलावा लिखित आवेदन जो अपने साथ लाये हैं। उसे डीएसपी अजाक को देकर इस मामले में फरार आरोपियों जिनमें विवादित आयुर्वेदिक डाक्टर खुर्शीद खान सहित उसके अन्य फरार सहयोगियों के तत्काल गिरफ्तारी की मांग करेंगे। पीड़ितों ने यह भी बताया कि किस तरह उनकी बेशकीमती पैतृक भूमि को डाक्टर और उसके दलाल सहयोगियों ने उन्हें धोखे में रखकर मृत पिता का नाम कटवाना बताकर धोखे से उक्त भूमि को डाक्टर खुर्शीद के नाम पर फ़र्ज़ी पंजीयन करवा लिया। जबकि वे लोग विशुद्ध रूप से आदिवासी है, उनकी भूमि सामान्य या अन्य जाति के लोगों को बिना कलेक्टर की अनुमति के रजिस्ट्री हो ही नही सकती है।
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
