रायगढ़:- अंधविश्वास पड़ गया भारी..! मौत का भय दिखाकर और भूत भगाने के नाम पर युवती को निर्वस्त्र पूजा में बैठाकर कथित तांत्रिक ने किया शारीरिक छेड़छाड़…!

जगन्नाथ बैरागी
रायगढ़। रायगढ़ में अंधविश्वास का एक ताजा मामला शहर के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र से देखने को मिला है। जहां तथाकथित तांत्रिक के बहकावे में आकर युवती न केवल उसके अश्लील हरकत का शिकार हुई बल्कि दान दक्षिणा के नाम पर 1000 रु ठगी भी गई। तांत्रिक ने पीड़िता की परिवार पर भूत पिशाच का डर दिखाकर घर में किसी की मृत्यु होने की बात कहते हुए युवती को निर्वस्त्र होकर ही पूजा पाठ में बैठने बोला फिर युवती के जांघ स्तन को गलत तरीके से छूने लगा।
जब तांत्रिक ने फिर दोबारा पूजा पाठ कराने की बात कही तो युवती होश में आई और थाने में तांत्रिक के खिलाफ मामला दर्ज कराई है। चक्रधर नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 354, 508 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को रिमांड पर भेज दी है।
मिली जानकारी अनुसार भूपदेवपुर थाना क्षेत्र निवासी 25 वर्षीय युवती आईटीआई में चपरासी के पद पर कार्यरत है। जो 30 जून को सुबह 9:30 बजे बस से अपनी बहन के घर आने के लिए रायगढ़ स्टेशन पहुंची और अपने बहन का लेने आने के लिए इंतजार कर रही थी । बस स्टैंड पर युवती को अकेली देक एक व्यक्ति उसके पास आया और खुद को पूजा पाठ करने वाला तांत्रिक बताते हुए अपना परिचय धनेश्वर चौहान निवासी पारस खोल खरसिया का रहने वाला बताया।
तांत्रिक ने युवती को देखकर बोलने लगा कि आपके परिवार पर भूत पिशाच का साया है जिसके लिए आपको खमरिया मंदिर में पूजा पाठ कराना पड़ेगा जिसके लिए 1 मीटर सफेद कपड़ा ला कर दो। तब युवती ने तांत्रिक से कहा कि मेरे पास समय नहीं है कपड़ा के लिए पैसे ले लो। तब तांत्रिक ने पूजा पाठ का खर्च ₹700 होना बताया तब युवती ने अपने बहन के सामने तांत्रिक को पैसा दे दी।
तांत्रिक ने युवती का नंबर भी ले लिया और कुछ समय के बाद तांत्रिक ने युवती को फोन किया और कहा कि मैंने अपने गुरु से पूछा है। उन्होंने बताया है कि आपके घर में किसी की मृत्यु हो जाएगी मृत्यु को टालने के लिए आपके घर में पूजा पाठ करना होगा जिसके लिए मुझे आप लोग बस स्टेशन लेने आओ।
परिवार में किसी की मौत होने की बात सुनकर दोनों बहने डर गई और तथाकथित तांत्रिक को दोनों बहनों ने बस स्टेशन से लेकर अपने घर ले आई जहां तांत्रिक ने पीड़िता को नहा धो-कर होकर पूजा-पाठ में बैठने के लिए बोला।
युवती जब नहा धोकर पूजा में बैठने के लिए आई तब तांत्रिक ने उसे निर्वस्त्र होकर पूजा में बैठने के लिए बोला तब युवती ने इसका विरोध किया। तभी आरोपी तांत्रिक ने फिर से घर में किसी की मृत्यु हो जाने की बात कहते हुए निर्वस्त्र ही पूजा में बैठने के लिए जबरदस्ती किया। जब युवती निर्वस्त्र होकर पूजा में बैठी तब तांत्रिक ने अश्लील तरीके से युवती के जाँघ स्तन तथा अन्य भाग को छूने लगा और दक्षिणा के रूप में ₹1000 की मांग कर चला गया। तांत्रिक द्वारा घटना को अंजाम देने के बाद परिवार में किसी की मौत की बात सुनकर पीड़िता और उसकी बहन डरी हुई थी जिस वजह से उन्होंने घटना के बारे में किसी को नहीं बताया।
जब तांत्रिक ने दोबारा फिर से पूजा पाठ करने की बात कही तो दोनों बहने डर गई जिसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई…
- छत्तीसगढ़:निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत सचिव निलंबित… - February 18, 2025
- छत्तीसगढ़:जिला प्रशासन की टीम ने रुकवाया दो बाल विवाह… - February 18, 2025
- छत्तीसगढ़ में सेक्स रैकेट के बड़े नेटवर्क का खुलासा : दो महिला समेत 17 दलाल गिरफ्तार, विदेशी युवतियों को बुलाकर संचालित किया जा रहा था देह व्यापार… - February 18, 2025