अज्ञात व्यक्ति ने किया क्रेशर प्लांट के सामने खड़ी हाईवा की चोरी…अज्ञात आरोपी के ख़िलाफ़ पुलिस ने किया मामला दर्ज…

IMG-20210706-WA0007-844x620.jpg

रायगढ़। लैलूंगा थाना क्षेत्र से चोरी की एक बड़ी वारदात निकलकर सामने आई है जहां अज्ञात व्यक्ति ने क्रेशर प्लांट के सामने खड़ी हाईवा को अपना निशाना बनाया है। हाईवा मालिक की शिकायत पर लैलूंगा पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर पतासाजी में जुट गई है।

शिकायतकर्ता पवन कुमार निगानिया ने बताया है कि वह अपनी गाड़ी को 3 जून के रात 7:00 बजे ग्राम रुडूकेला क्रेशर के पास हर दिन की तरह खड़ी करके गाड़ी को लॉक करा कर चाबी अपने पास रखा था।

हाईवा गाड़ी क्रमांक सीजी 11 एबी 1405 को जब उसने 4 जून को सुबह 8:30 बजे के आसपास क्रेशर के आसपास नहीं देखा वहां गाड़ी नहीं थी तब आसपास तलाश किया परंतु कुछ पता नहीं चला।

फिलहाल लैलूंगा पुलिस अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर पतासाजी में जुटी हुई है।

Recent Posts