रायगढ़: पोस्टमार्टम मे खुलासा, गला घोटने से हुवी थी मृत्यु! महानदी में मिले अज्ञात शव मामले में सरिया थाने में दर्ज किया गया हत्या का अपराध…

IMG-20220803-WA0017.jpg

रायगढ़। दिनांक 01/08/22 को थाना सरिया अन्तर्गत नदीगांव सूरजगढ़ महानदी में अज्ञात पुरूष उम्र करीब 40-45 वर्ष तथा महिला उम्र करीब 30-35 वर्ष का शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी सरिया उप निरीक्षक के.के. पटेल द्वारा शव पंचनामा कार्रवाई कर डॉक्टर की टीम के साथ मौके पर ही शव का पोस्ट मार्टम कराया गया, शवों का पी.एम. रिपोर्ट प्राप्त किया गया । पी.एम. रिपोर्ट पर दोनों मृतकों का मृत्यु का कारण गला घोंटने से श्वांस अवरूद्ध होने से हदय घात से मृत्यु होना लेख कर मृत्यु की प्रकृत्ति हत्या लेख किया गया है । थाना सरिया में अज्ञात आरोपी के ‍विरूद्ध हत्या का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है । थाना प्रभारी सरिया उप निरीक्षक के.के. पटेल द्वारा पुलिस तथा कई व्हाट्सएप ग्रुप में मृतकों के फोटोग्राफ्स शेयर कर पहचान का प्रयास किया गया साथ ही थाना क्षेत्र के गांव तथा आसपास गांव में मृतकों की शिनाख्तगी के लिये प्रयासरत है। अब तक मृतकों के वारिसानों का पता नहीं चल पाया है । थाना प्रभारी जिले के सभी थाना को मृतक के उम्र, हुलिए के अनुसार गुम इंसानों से मिलान कर सूचित करने रेडियो मैसेज के माध्यम से सूचित किया गया है । वहीं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर सरिया पुलिस स्टाफ सीमावर्ती प्रांत ओडिशा के कई जिलों में मृतकों के फोटोग्राफ्स सहित ईश्तहार अपने स्टाफ के साथ थानों में चस्पा कर प्रमुख बस स्टैंड, मार्केट, सार्वजनिक स्थानों पर वितरित कराया गया है ।

Recent Posts