800 बोतल नशीली दवाओं के साथ ओडिशा का नशा तस्कर छत्तीसगढ़ में गिरफ्तार, पुलिस को बरगलाने की जी तोड़ कोशिश के बाद टूटा शातिर…
नशे के खिलाफ शुरू अभियान में छत्तीसगढ़ प्रदेश की महासमुंद जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। ओडिशा से नशे का जखीरा लेकर महासमुंद पहुंचे एक अंतरप्रांतीय नशा तस्कर शेखर मेहेर को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके खिलाफ नार्कोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर रविवार के दिन न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
इस अंतरप्रांतीय नशा तस्कर शेखर को पश्चिम ओडिशा के नुआपाड़ा जिला सिनापाली थाना अंतर्गत गंभारीगुड़ा का बताया गया है।
रविवार की शाम, महासमुंद जिला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 29 जुलाई की शाम महासमुंद जिला के कोमाखान थाना अंतर्गत कोमाखान चौकड़ी में एक संदिग्ध व्यक्ति के बारे में सूचना मिली थी। उसके पास नशे का जखीरा होने की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उस व्यक्ति को हिरासत में लेकर उसके सामान की तलाशी ली तब पांच पेटी में भर्ती 800 बोतल कफ सिरप और 41 हजार 270 नशे की गोली समेत एक मोबाइल फोन और नकद 1120 रुपए जब्त किया गया। थाने लाकर पूछताछ के दौरान आरोपित शेखर मेहेर पुलिस को बरगलाने की कोशिश करता रहा। कभी वह खुद को दवा दुकान का मालिक तो कभी दवा कंपनी का एजेंट बताता रहा। कड़ाई से पूछताछ के बाद आखिर उसने स्वीकार किया कि नशे का जखीरा लेकर वह छत्तीसगढ़ में बेचने आया था। इससे पहले भी कई बार वह लाखों रुपए का नशीला सामान छत्तीसगढ़ लाकर बेच चुका है।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
