छत्तीसगढ़: संविलियन पूर्व दो महीने का वेतन अभी तक अप्राप्त, जिला अध्यक्ष ने अधिकारियों से चर्चा कर सौंपा ज्ञापन….

IMG-20220801-WA0033.jpg

समस्या और शिक्षक लगता है एक ही शब्द के पर्यायवाची हैं जितनी समस्याएं हल होती है कोई न कोई और समस्या इनके हिस्से आ जाती है। ऐसा ही एक मामला चंपा नगर परिषद का है जहां 45 शिक्षकों का संविलियन 2020 में हो गया ठीक संविलियन से से पहले सितंबर 2020 और अक्टूबर 2020 का वेतन अभी तक शिक्षकों को नहीं मिला है इसके लिए कई बार शिक्षकों द्वारा संबंधित अधिकारी को आवेदन दिया गया फिर भी इनकी समस्या का निराकरण नहीं हुआ है। क्रम में आज सहायक शिक्षक फेडरेशन के जिला अध्यक्ष रविंद्र राठौर के द्वारा समस्या का संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारी से चर्चा कर ज्ञापन दिया गया एवं शीघ्र ही निराकरण अनुरोध किया गया है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान, आशीष सिंह , प्रीतम देवांगन, गोविंद नारायण शर्मा, सचिन देव बर्मन, विनोद राठौर, शशि राठौर, वामिनी पांडे, प्रीति थवाईत, अशोक यादव, सोहन साहू, संत कुमार जोशी, निमिषा जेम्स, ऋतु सिंह, अश्वनी कुमार बिंझवार, वंदना श्याम एवं अन्य शिक्षक उपस्थित थे,|