रायगढ़: रायगढ़ पुलिस अभिरक्षा से फरार आरोपी कोरबा में रहकर दो साथियों के साथ जिले में करता था चोरी, ऐसे पकड़ाया…

जिले के सारागांव सहित चार थाना क्षेत्रों में करीब दर्जनभर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले मुख्य सरगना सहित तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से पुलिस ने आठ लाख रूपए से अधिक के सोने चांदी के जेवर एवं अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। मामले का मुख्य आरोपित अमृत पटेल उर्फ पतालू पटेल को खरसिया जिला रायगढ़ पुलिस ने पूर्व में चोरी के मामलें में गिरफ्तार किया था जो पुलिस की अभिरक्षा से फरार हो गया था और यहां अपने दो साथियों के साथ चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। आरोपितों ने सारागांव, अकलतरा, जैजैपुर और सक्ती क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
एसपी कार्यालय में मामले का पर्दापᆬाश करते हुए एसडीओपी चांपा पद्मश्री तंवर ने बताया कि जिले के विभिन्ना थाना क्षेत्रों में आए दिन हो रहे चोरी की वारदात को देखते हुए एसपी विजय अग्रवाल ने अज्ञात आरोपितों की पतासाजी और गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी सारागांव एसआई सुरेश धु्रव के नेतृत्व में विभिन्ना थानों से आठ अधिकारी कर्मचारियों की टीम गठित की थी। आरोपितों के संबंध में पतासाजी के लिए क्षेत्र में मुखबीर लगाए गए थे। इसी दौरान चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपित के संबंध में मुखबीर से जानकारी प्राप्त हुई कि थाना सक्ती क्षेत्र के ग्राम सरवानी का रहने वाला अमृत पटेल जो रायगढ़ पुलिस की अभिरक्षा से भागकर आया है और थाना सारागांव क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा है। सूचना पर गठित विशेष टीम ने संदेही अमृत पटेल के संबंध में पूरी जानकारी प्राप्त की तब पता चला कि अमृत पटेल रायगढ जिले के थाना खरसिया से पुलिस अभिरक्षा से फरार होकर गिरफ्तारी के डर से छिप रहा है। संदेही अमृत पटेल के संपर्क में रहने वाले अन्य व्यक्तियों से उसके बारे में पूछताछ की गई जिसमें ज्ञात हुआ कि संदेही अमृत पटेल वर्तमान में जिला कोरबा थाना दर्री क्षेत्र ग्राम चोरभट्ठी में रहता है और वही से अपने साथियों के साथ बाइक में देर रात जिले में आकर चोरी की वारदात को अंजाम देकर वापस कोरबा अपने घर चला जाता है।
ऐसे पकड़ में आए आरोपित
पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि 31 जुलाई की रात अमृत पटेल एक अन्य साथी के साथ कोरबा से जांजगीर की ओर आ रहा है तब टीम ने कोरबा से जांजगीर आने वाले रास्तें में घेराबंदी की और अमृत पटेल एवं उसके साथी वार्ड क्रमांक 4 बंधवा तालाब सक्ती हाल मुकाम गोपालपुर कोरबा थाना दर्री निवासी नागेन्द्र पटेल को बाइक के साथ पकड़ लिया। पुलिस ने हिरासत में लेकर जिले में हुई चोरी की वारदातों के संबंध में पूछताछ की जिस पर आरोपितों ने अपने एक और साथी वार्ड क्रमांक 4 सक्ती निवासी उत्तम कुमार शर्मा उर्फ पिंटू शर्मा के साथ मिलकर सारागांव क्षेत्र के ग्राम चोरिया, अफरीद, कमरीद, देवरी, रोहदा, थाना अकलतरा क्षेत्र के ग्राम कोटमीसोनार, लटिया एवं थाना जैजैपुर क्षेत्र के ग्राम दतौद थाना सक्ती क्षेत्र के ग्राम आमापाली, एवं मल्दी के घरों से सोने चांदी के जेवरात, नगदी रकम एवं मोबाइल चोरी करना स्वीकार किया।
आरोपितों के कब्जे से ये सामान जब्त
सोने की जेवरात कुल वजनी 67.800 ग्राम लगभग कीमती 4 लाख 39 हजार रूपए, चांदी के जेवरात कुल वजनी 1370 ग्राम लगभग कीमती 81 हजार 460 रूपए, मोबाईल फोन 8 नग कीमती 6 हजार रूपए, वारदात में प्रयुक्त बाइक क्रमांक सीजी 11 बी.ई 6938 एवं चोरी की रकम से खरीदा गई बाइक हीरो इस्ट्रीम कीमती 2 लाख 30 हजार, नगदी रकम 30 हजार रूपएऔर वारदात में प्रयुक्त औजार को बरामद किया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी सारागांव एसआई सुरेश धुव, एएसआई संतोष तिवारी, प्रधान आरक्षक यशवंत राठौर, मनोज तिग्गा, राजकुमार चन्द्रा, आरक्षक रोहित कहरा, मनीष राजपुत एवं अर्जुन यादव की भूमिका रही।
- संयुक्त शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने किया जिला स्तरीय बैठक सह भोज का आयोजन… - December 15, 2025
- आज का राशिफल 15 दिसंबर 2025: जानिए कैसा रहेगा आपका दिन… - December 15, 2025
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025

