दर्दनाक हादसा: पिकअप मे लगे डीजे के जनरेटर की वजह से 10 कांवड़ियों की मौत, 19 घायल, जनिए पुरी वजह…
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में रविवार देर रात बड़ा हादसा हो गया. गाड़ी में डीजे के लिए लगाए गए जनरेटर से करंट फैलने से 10 कांवड़ियों की मौत हो गई. कांवड़िए जलपेश स्थित शिवमंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे.
जानकारी के अनुसार, डीजे के लिए लगाए गए जनरेटर के वायर में शॉर्ट सर्किट होने से गाड़ी में करंट फैल गया. इससे पिकअप में सवार 10 शिवभक्तों की जहां मौत हो गई, वहीं 19 लोग घायल बताए जा रहे हैं. इन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद पिकअप का ड्राइवर फरार हो गया है.
घटना मेखलीगंज थाना क्षेत्र के धरला ब्रिज पर हुई. माताभंगा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा ने बताया कि रात करीब 12 बजे पिकअप वैन में करंट दौड़ा और घटना हो गई. शुरुआती जांच से पता चल रहा है कि ये जेनरेटर (डीजे सिस्टम) की वायरिंग के कारण हो करंट फैला. इस वाहन में जेनरेटर पिछले हिस्से में लगाया गया था.
घायलों को चंगरबंधा के अस्पताल लाया गया. डॉक्टर्स ने 19 लोगों को बेहतर इलाज के लिए जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल रेफर किया. जबकि 10 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि सभी यात्री सीतलकुची थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. परिजन को इस घटना की सूचना दे दी गई है.
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
