रायगढ़:- ढ़ाबा में बैठाकर पिला रहा था शराब…! ढाबा संचालक गिरफ्तार ….
जगन्नाथ बैरागी
रायगढ़। माननीय कलेक्टर एवं सहायक आयुक्त आबकारी मंजूश्री कसेर के अवैध शराब पर सख्त दिशानिर्देश के तहत आबकारी उडनदस्ता टीम ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है..
दिनांक 03 जुलाई 2021 को आबकारी उडनदस्ता टीम को गस्त के दौरान धरमजयगढ थाना क्षेत्र के ग्राम रैरूमा स्थित जयसवाल ढाबा मे कुछ लोग शराब पीते दिखाई दिए.. वर्दी धारी देख शराब पीने वाले ढाबा के पीछे भागने लगे जिन्हें पकड़ा नहीं जा सका.. ढाबा की तलाशी में 7 लीटर महुआ शराब जप्त कर ढाबा संचालक देव नारायण यादव को आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) 36(ए) तहत गिरफ्तार कर आज दिनांक 4 जुलाई 2021 को माननीय न्यायालय में पेश किया गया.. माननीय न्यायालय के आदेश पर देर शाम को आरोपी को जेल दाखिल किया गया।
उक्त कार्यवाही आबकारी उडनदस्ता सहायक प्रभारी रंजीत गुप्ता द्वारा की गई.. हमराह स्टाफ में आबकारी आरक्षक प्रभुवन बघेल एवं नगर सैनिक कन्हैया साहू निर्मल साहू सुभाष यादव अजय कसेर धर्मेंद्र साहू एवं महिला सैनिक सुनीता निराला उपस्थित रहे।।

आबकारी उडनदस्ता टीम ने बताया है कि अवैध शराब के विरुद्ध यह मुहिम लगातार जारी रहेगी।।
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
