Big breaking:-साल्हेओना के सचिव बसंत सिदार को अतरिक्त प्रभार से हटाया….असंतुष्ट ग्रामीण व पंचों ने सीईओ को दिए थे लिखित में शिकायत

जगन्नाथ बैरागी
बरमकेला:- ग्रामपंचायत साल्हेओना के सचिव बसंत सिदार की कार्यशैली से असंतुष्ट ग्रामीणों व पंचों ने 2 तारीख शाम को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बरमकेला नीला राम पटेल को लिखित में शिकायत किया गया था।
जिसे तत्काल संज्ञान में लेते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी नीला राम पटेल द्वारा कार्यालय जिला पंचायत रायगढ़ को दूरभाष संदेश के माध्यम से अवगत कराया गया।
जिससे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बरमकेला के दूरभाष संदेश के माध्यम से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर ध्यान में रखते हुए 3 तारीख शाम को ही कार्यालय जिला पंचायत रायगढ़ छत्तीसगढ़ आदेश क्रमांक/ 5397/ जिला पंचायत/ स्था-पंचा./ 2021 दिनांक 03/07/2021 शाम को प्रशासकीय कार्य व्यवस्था की दृष्टि से ग्राम पंचायत के कार्यों का सुचारू रूप से संचालन हेतु बसंत सिदार ग्राम पंचायत सचिव ग्राम पंचायत सूखापाली अतिरिक्त प्रभार साल्हेओना जनपद पंचायत बरमकेला को ग्राम पंचायत

साल्हेओना के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया। तथा उक्त स्थान पर राजेंद्र प्रसाद पटेल ग्राम पंचायत सचिव ग्राम पंचायत लिप्ति जनपद पंचायत बरमकेला को उनके मूल दायित्वों के साथ-साथ ग्राम पंचायत ग्राम पंचायत साल्हेओना होने का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया हैं।
क्या कहते हैं सीईओ पटेल-
“पंचायत सचिव बसंत कुमार सिदार के शिकायत की जानकारी जिला पंचायत को अवगत कराने के बाद प्रशासन ने अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करने का आदेश जारी कर दिया गया है..
(नीलाराम पटेल, जपं सीईओ, बरमकेला)
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

