बिर्रा

कही डीजे की धुन तो कही फाग गीत तो कही रंगों की बौछारें के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया होली त्यौहार…

जितेंद्र तिवारी

पर्व को लेकर गुरूवार 17 मार्च को शहर का बाजार गुलजार रहा। होली बाजार में रौनक के चलते दुकानदारों के चेहरे खिले हुए नजर आए। होलिका दहन के बाद एक-दूसरे को गुलाल अबीर लगाकर दी पर्व की शुभकामनाएं

बिर्रा-प्रेम और सौहाद्र का पर्व होली आज 18 मार्च को भारी उत्साह से मनाया जा रहा है । पर्व को लेकर गुरूवार 17 मार्च को शहर का बाजार गुलजार रहा। होली बाजार में रौनक के चलते दुकानदारों के चेहरे खिले हुए नजर आए। बाजार में तरह-तरह की रंग-बिरंगी पिचकारी और रंग-गुलाल खरीदते हुए लोग दिखाई दिए। मार्केट में हर्बल ग़ुलाल की मांग ज्यादा रही। शहर-अंचल में शुभ मुहूर्त में होलिका दहन हुआ।

होली पर्व के चलते शहर का मार्केट गुलजार रहा। होली बाजार के विक्रेता नोबेल नामदेव ने बताया कि ज्यादातर ग्राहक हर्बल ग़ुलाल की मांग कर रहे हैं, क्योंकि यह शरीर को नुकसान नहीं पहुंचाता। हानिकारक केमिकल वाले रंग गुलाल सस्ते भले ही मिलते हैं लेकिन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। स्वास्थ्य को देखते हुए अधिकांश ग्राहक हर्बल गुलाल खरीद कर ले जा रहे हैं। मिठाइयां सुबह से लेकर देर रात तक बिकती रही।

यह त्योहार आदि काल से चला आ रहा है। मालूम हो कि बिर्रा शहर में 10-12 से भी अधिक स्थानों पर होलिका दहन होता है। मार्केट में तरह-तरह की मिठाइयां: होली पर्व के अवसर पर शहर के होटलों में रंग-बिरंगी स्वादिष्ट मिठाइयां सुबह से लेकर देर रात तक बिकती रही। गुलाब जामुन, बर्फी, पेड़ा, लड्डू, मिल्क केक सहित अन्य मिठाइयों की मांग रही। वहीं रंगोंत्सव के दिन हर चौक चौराहों पर सामूहिक होली का आयोजन किया गया। जहां बिर्रा मुख्य मार्ग दाऊमुहल्ला में यूवा टीम द्वारा सभी आगंतुकों को रंग व उमंग के साथ एक दुसरे को विभिन्न रंग गुलाल लगाकर बधाई दी।इस अवसर पर ग्राम के सभी लोगों ने अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। बिर्रा थाना पुलिस टीम हर जगह मूस्दैद रही। बिर्रा थानांतर्गत ग्राम पंचायत बिर्रा,सिलादेही,गतवा,बोरसी,तालदेवरी,करनौद,नक्टीडीह,

सेमरिया,सोनादह,बनडभरा,घिवरा,करही,किकिरदा, बसंतपुर देवरहा देवरानी में शांतिपूर्ण ढंग से होली मनाने की सूचना मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *