प्रार्थना ने बचाई जान: स्कूल के बाहर प्रार्थना कर रहे जो प्राथमिक शाला के बच्चे, गिर गया जर्जर स्कूल भवन की छत….
महासमुंद। सरायपाली के बसना ब्लॉक के लमकसा प्रायमरी स्कूल में पढ़ने वाले नौनिहाल बाल बाल बच गए। जर्जर स्कूल भवन की छत गिर गई। गनीमत रही कि छत गिरने के समय बच्चे बिल्डिंग के बाहर प्रार्थना कर रहे थे। दरअसल, लमकसा प्रायमरी स्कूल की छत की भरभराकर गिर गई। राहत की बात ये रही कि इस दौरान बच्चे बिल्डिंग के बाहर प्रार्थना कर रहे थे। जिससे वहां पढ़ने वाले नौनिहाल बाल बाल बच गए। परिजनों का कहना है बार बार शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होती। हालांकि हादसे के बाद बच्चों के पढ़ने की वैकल्पिक व्यवस्था सामुदायिक भवन में की गई है। लेकिन इस हादसे ने कई सवाल खड़े कर दिए है. प्रशासन बेहतर माहौल में बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लाख दावे करता हो लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में दावों की हकीकत इसके विपरित है, अब मामले को लेकर ग्रामीणों आक्रोश में है।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
