कृषि उपसंचालक रायगढ़ ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत 31जुलाई के पूर्व ई -केवायसी कराने किसानों की किया अपील, वरना नही मिलेगा अगली किश्त का पैसा…..

रायगढ़: उपसंचालक कृषि हरीश राठौर ने मीडिया के माध्यम से रायगढ़ जिले की किसानों को अपील करते हुवे कहा है की प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजनांतर्गत योजना के समस्त लाभार्थी जो पीएम किसान योजना का लाभ ले रहे है उन्हें ई केव्हायसी सत्यापन कार्य किया जाना है, ईवेवायसी सत्यापन की अंतिम तिथि 3। जलाई 2022. इस तारीख तक ईकेवायसी की प्रक्रिया पूरी नहीं करने वाले किसानों को अगली किम्त का पैसा नहीं मिलेगा । किसान दो तरीके से पीएम किसान योजना के लिए ईकेवायसी कार्य कर सकते है। पहला किसान अपने नजदीनी कामन सर्विस सेंटर ( लोक सेवा केंद) पर जा कर अपना ईकेवायसी करवा सकते है। दूसरा ईकेवायमी प्रक्रिया थर बैठे ऑनलाईन पीएम किसान की वेबसाईट https://fw.pmkisan.gov.in के माध्यम से पूरी की जा सकती ह इसके लिए हितग्राही के आधार कार्ड में उसका मोबाईल नंबर लिंक होना चाहिए । लिंक होने के बाद हितग्राही कम्प्यूटर, लैपटॉप अथवा मोबाईल से ओटीपी के जरीये ईकेवायसी घर बैठे पूरी कर सकते है। सत्यापन कार्य होने ऊ पश्चात ही योजना के अगले किस्त की राशि कृषकों को प्राप्त होगी । वर्तमान में रायगढ़ जिले में अभी भी 67512 कृषक द्वारा ईकेवायसी कार्य नहीं कराया गया है। ऐसे कृषक भाइयों से अनुरोध है कि 31 जुलाई 2022 के पूर्व योजना के लाभ से वंचित होने से बचने के लिए अपना ईकेवायसी कार्य पूर्ण करा लेवें।
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

