रायगढ़: आवारा सांड का आतंक, स्कूली छात्र, बुजुर्ग और जवान सभी भयभीत! किसी व्यक्ति को देखते ही मारने दौड़ता है सांड….
रायगढ़। जिला मुख्यालय से लगे हुए ग्राम सुर्री में इन दिनों एक आवारा सांड भय का कारण बना हुआ है। आलम यह है कि गांव के ग्रामीण गांव की गलियों में और स्कूली छात्र अब स्कूल जाने में कतराने लगे हैं। ग्रामीणों ने अब उप संचालक पशु चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखकर आवारा सांड से गांव वालों को निजात दिलाने की मांग की है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिला मुख्यालय से लगभग 13 किलोमीटर स्थित ग्राम सुर्री में पिछले कुछ दिनों ने एक आवारा सांड ने जमकर उत्पात मचा रखा है। गांव की गलियों व खेत खलिहानों में घूम रहा यह सांड जब भी किसी व्यक्ति को देखता है उसे मारने पर आपदा हो जाता है और उसे दौड़ाना शुरू कर देता है। गांव के ग्रामीण अब घर से निकलने पर कतराने लगे है। इस मामले की शिकायत गांव के ग्रामीणों ने आज उप संचालक पशु चिकित्सा अधिकारी से करते हुए कहा है कि सुर्री गांव में आवारा सांड धूम रहा है और उसे गांव से दूरे हटाने की पहल करें। गांव वालों का यह भी कहना है कि ग्राम पंचायत सुर्री में काले रंगे का एक आवारा सांड बीते कुछ दिनों से गांव में घूम रहा है। यह सांड इंसान को देखते ही इतना आक्रामक हो जाता है कि उसे मारने के लिये दौड़ाना शुरू कर देता है। आलम यह है कि अब गांव के स्कूली छात्र भी स्कूल जाने से डरने लगे हैं। गांव के ग्रामीणों ने भी इस सांड को गांव से अन्यत्र भगाने की कोशिश की परंतु वे सफल नहीं हो सके। गांव के ग्रामीणों ने अब पत्र लिखकर उप संचालक पशु चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखकर उक्त आवारा सांड का रेस्क्यू कर उसे गांव से सुर्री से बाहर जंगल में छोड़ने की मांग की है ताकि ग्रामवासी भविष्य में होने वाली अनहोनी घटना से बच सकें।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
