रायगढ़: भाजपा नेता के घर लाखों की चोरी…सोने-चांदी के गहने और नगद सहित 2.60 लाख का कीमती माल गायब….

रायगढ़। लैलूंगा के वरिष्ठ भाजपा नेता के घर अज्ञात चोरों द्वारा धावा बोलते हुए सोने-चांदी के गहने और नगद सहित 2.60 लाख का कीमती माल उड़ाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने सँदेह के आधार पर जब एक मुल्जिम को हिरासत में लिया तो उसके कब्जे से चोरी का कुछ माल भी बरामद हुआ है। सूत्रों के अनुसार लैलूंगा के वार्ड क्रमांक 13 स्थित बंशीधर मार्ग में पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष मधुकर सिंघानिया अपनी पत्नी और बेटे-बहू के साथ रहते हैं। विगत गुरुवार रात खाना खाकर मधुकर सत्संग आश्रम गए और देर रात लगभग पौने 12 बजे घर लौटने के बाद अपने कमरे में सो गए। मधुकर की बीवी रायपुर गई थीं। सिंघानिया परिवार को नींद में गाफिल देख अज्ञात चोर दबे पांव वहां दाखिल हुआ और आलमारी में रखे कीमती माल को समेटते हुए रफू चक्कर हो गया।
शुक्रवार सुबह जब मधुकर पुराने घर के दरवाजे को खुले देख भीतर गए तो पाया आलमारी भी संदिग्ध परिस्थितियों में खुली थी । किसी अनहोनी की आशंका होते ही बुजुर्ग ने चेक किया तो वह खाली मिला। मधुकर का दावा है कि आलमारी से सोने का हार सेट, नथ, अंगूठी, 2 चैन, 2 गिन्नी, 4 चूड़ी, चांदी के 180 सिक्के, रजतमय सिल्ली, 1 किलो चांदी और 60 हजार नगद समेत लाखों का माल गायब हुआ है। भाजपा नेता के यहां बड़ी चोरी की भनक लगते ही पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लेते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगालते हुए संदेहियों की धरपकड़ की तो तीन लोगों के कब्जे से चोरी का कुछ माल बरामद हुआ, ऐसे में उससे सख्ती से पूछताछ जारी है। बहरहाल, बीजेपी नेता मधुकर सिंघानिया की शिकायत पर लैलूंगा पुलिस भादंवि की धारा 457, 380 के तहत मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
क्या कहते हैं अधिकारी
लैलूंगा के कारोबारी मधुकर सिंघानिया के पुराने घर से चोरी की वारदात हुई । पुलिस ने 3 संदिग्धों को धरदबोचा है और उसके ब्जे सोने-चांदी के जेवर और रकम की बरामदगी हुई है , फिर पूछताछ जारी है : दीपक मिश्रा – एसडीओपी , धरमजयगढ़
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

