छत्तीसगढ़ : फेरीवालों से सावधान! फेरीवाले ने महिला से लूटे 8500 रूपए….

IMG-20220717-WA0015.jpg

रायपुर। आरंग थाना क्षेत्र के ग्राम बरछा में एक फेरीवाला ने महिला के हाथ छीनकर भाग रहा था। जिसे महिला व उसके पुत्र ने पकड़ लिया और ग्रामीणों की मदद से पुलिस के हवाले कर दिया है।

बता दें कि ग्राम बरछा निवासी पार्वती साहू अपने बेटे के साथ पैसे लेकर खाद लेने निकली थी। तभी फेरीवाला सत्येन्द्र महतो और पार्वती के बीच लेन-देन को लेकर विवाद हुआ। जिसके बाद सत्येन्द्र पार्वती के हाथ से पैसा छीनकर भागने लगा। जिससे महिला ने उसे पकड़ लिया। वहीं उसका पुत्र बाइक को पीछे से पकड़ लिया।

इस दौरान फेरीवाले ने लाठी उठाकर महिला को मारने का प्रयास किया। इस घटना का वीडियो पीड़िता की नाबालिग बेटी ने बना लिया। जिसके बाद ग्रामीणोें की मदद से आरोपी सत्येन्द्र को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।। बताया जाता है कि आरोपी सत्येन्द्र मूलतः सीतामढ़ी बिहार का रहने वाला है और वह यहां फेरी का काम करता है। पुलिस ने युवक के पास से लूटे गए नकदी रकम बरामद कर महिला को सौंप दिया है।

Recent Posts