सारंगढ़: सच्चे प्यार और सगा होने के बाद भी लड़की के भाई और मौसा ने नही होने दिया एक….. शादी हुई कैंसिल तो परेशान प्रेमी ने जहर खाकर दी जान……

love-story-08.jpg

सारंगढ़: सच्चे प्यार और सगा होने के बाद भी लड़की के भाई और मौसा ने नही होने दिया एक…. शादी हुई कैंसिल तो परेशान प्रेमी ने जहर खाकर दी जान……

रायगढ़। थाना केडार अन्तर्गत ग्राम खजरी का गिरधर साहू पिता बद्रीका प्रसाद साहू उम्र (26 वर्ष) दिनांक 19 जून 2022 को कीटनाशक का सेवन कर लिया था, जिसे घरवाले सारंगढ़ अस्पताल लेकर गये, जहां उसकी मौत हो गयी। घटना के संबंध में थाना केडार में मर्ग कायम कर जांच दौरान मृतक के परिवारवालों और गांव के लोगों का कथन लेकर थाना प्रभारी केडार उपनिरीक्षक झामलाल मार्को द्वारा जांच किया गया जिसमें पाये कि गिरधर साहू (मृतक) का समीप के गांव की सजातीय लड़की के साथ दो साल से प्रेम संबंध चल रहा था।

दिनांक 11 जून 2022 को लड़की के घरवाले दोनों को एक साथ देखकर गिरधर को डांट फटकार कर मारपीट किये। तब गिरधर साहू लड़की से शादी करूंगा कहकर अपने घरवालों को अपनी पसंद बताकर लड़की के घर शादी की बात करने भेजा था। दोनों की शादी को लेकर लड़का-लड़की के माता-पिता की सहमति बन ही रही थी कि लड़की के भाई और मौसा शादी से इंकार किये और लड़के को लेकर कई तरह की बातें किये जिससे बात आगे नहीं बढ़ी और लड़की के घरवाले शादी से इंकार कर दिये जिससे गिरधर साहू क्षुब्ध होकर बंद मारने वाली कीटनाशक जहर पीकर आत्माहत्या कर लिया।
मर्ग जांच पर लड़की पक्ष के रिस्तेदार पर लड़के को प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिये मजबूर किये जाना पाये जाने पर धारा 306 IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लड़की के भाई और मौसा के विरूद्ध अपराध घटित करने का पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने पर आज गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।

Recent Posts