छत्तीसगढ़: खेती-किसानी में आएगी तेजी, वर्षा होने से गंगरेल बांध मर 6111 क्यूसेक पानी की हो रही आवक…..

n4028194641657415811861c6cb5c433650fdc870ba29089b29809fb787735b1c93461167dbeba904d2a110.jpg

धमतरी । अंचल में दिनभर रूक-रूककर अच्छी वर्षा हुई है। वहीं गंगरेल बांध के कैचमेंट एरिया में भी भारी वर्षा होने से 6111 क्यूसेक पानी की आवक शुरू हो गई है। इससे बांध के जलभराव बढ़ने लगा है।

कांकेर व चारामा क्षेत्र में अच्छी वर्षा होने के बाद गंगरेल बांध में पानी की आवक रात तक बढ़ने की संभावना है।

धमतरी व आसपास क्षेत्र में आठ जुलाई की रात अच्छी वर्षा हुई। यह वर्षा दूसरे दिन नौ जुलाई की सुबह भी अच्छी हुई है। लगातार करीब एक घंटें तक बारिश हुई। इसके बाद दिनभर रूक-रूककर वर्षा होती रही। देर शाम व रात में वर्षा हुई। जबकि पिछले 24 घंटे में गंगरेल बांध के कैचमेंट एरिया में 65 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इससे गंगरेल बांध में पानी की आवक बढ़ गई है। गंगरेल कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार नौ जुलाई को शाम सात बजे गंगरेल बांध में 6111 क्यूसेक पानी की आवक कैचमेंट एरिया से हो रही थी। इससे गंगरेल बांध का जलभराव करीब 17.977 टीएमसी हो गया है। जिसमें उपयोग जल 12.906 टीएमसी है। उल्लेखनीय है कि कांकेर व चारामा क्षेत्र में अच्छी बारिश हुई है इसलिए गंगरेल बांध में पानी की आवक बढ़ गई है। क्योंकि गंगरेल बांध कांकेर क्षेत्र में बारिश होने के बाद ही भर पाता है। गंगरेल बांध के कैचमेंट एरिया में एक जून से अब तक कुल 174 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।

खेती-किसानी में आएगी तेजी

अंचल में अच्छी वर्षा हो रही है, इससे खेती-किसानी में तेजी आएगी। धमतरी व आसपास क्षेत्रों में अच्छी वर्षा होने से रोपाई व लाइचोपी पद्धति से हो रही खेती में तेजी आ गई है। किसान व मजदूर व्यस्त है। वहीं बोता की खेती भी तेजी से जारी है। कृषि उप संचालक मोनेश कुमार साहू ने बताया कि आषाढ़ माह के अंतिम सप्ताह में अच्छी बारिश हो रही है, इससे खरीफ खेती-किसानी में तेजी आ गई है। इस साल खेती-किसानी का कार्य समय से पहले हो जाएगा। इन दिनों हो रही बारिश खरीफ धान फसल के लिए फायदेमंद है।

Recent Posts