वैक्सीन लगने के बाद बिना लाठी के सहारे चलने लगा बुजुर्ग, 1 साल से चलने में था असमर्थ था छत्तीसगढ़ का बुजुर्ग…
जगन्नाथ बैरागी
बलरामपुर – जिले में वैक्सीनेशन के लिए प्रशासन की जागरूकता कार्यक्रम का असर दिखने लगा है। लोग स्वस्फूर्त होकर वैक्सीनेशन के लिए सेंटरों तक पहुँच रहे है, साथ ही प्रशासन द्वारा डोर टू डोर जाकर वैक्सीनेशन कार्य किया जा रहा है। घर, सब्जी बाजार तथा दुकान पहुंचकर टीकाकरण दल द्वारा टीका लगाया जा रहा है। टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने विभिन्न गतिविधियां हो रही है आयोजित लोगों को वैक्सीनेशन सेंटर तक लाने के लिए प्रशासन व जनप्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न गतिविधियों का भी आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जनपद पंचायत राजपुर के झींगों में सरपंच द्वारा वैक्सीन लगाने वाले व्यक्ति उपहार प्रदान करने की घोषणा की गई है। मुनादी कर बताया जा रहा है कि लॉटरी के माध्यम से वैक्सीन लगाने वाले व्यक्तियों को पुरस्कृत किया जाएगा। वैक्सीन लगाने के बाद बिना लाठी के सहारे चलने लगा बुजुर्ग, वैक्सीन का होता है सकारात्मक प्रभाव विकासखंड कुसमी में एक 60 वर्षीय व्यक्ति को वैक्सीन लगाने के बाद वह बिना लाठी के सहारे चलने लगे है। कुसमी के चैनपुर के रहने वाले 60 वर्षीय श्री सोनारा पिछले 1 वर्ष से बिना लाठी के सहारे चल नहीं पा रहे थे। लेकिन वैक्सीन के दोनों डोज लगाने के बाद वह बिना लाठी के स्वतंत्र रूप से चल पा रहे है । श्री सोनरा को 8 अप्रैल को वैक्सीन की पहली डोज दी गई जिसके 15 दिनों बाद से ही उन्हें सकारात्मक असर दिखने लगा था। इन घटनाओं से यह साबित होता है कि वैक्सीन का कोई दुष्प्रभाव नहीं है तथा ऐसे लोग वैक्सीन के सकारात्मक असर के प्रत्यक्ष उदाहरण है। वैक्सीन शरीर की क्षमता को बढ़ाता है जिससे कोरोना होने पर भी उसका प्रभावी असर नही हो पाता है।
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
