छत्तीसगढ़: घर मे अकेली बच्ची को देखकर कोटवार बना हैवान, गांव के कोटवार ने 4 साल की मासूम को बनाया अपने हवस का शिकार….

n4007930801656825212140a43325345b2cc1d7c707ed40d580f47e28ac93a5f05d1f9cbf043d61386bb001.jpg

दुर्ग/देश में कड़े कानून होने के बावजूद रेप और महिलाओं से छेड़छाड़ के मामलों में कमी नहीं आ रही है। रोजाना देश के अलग-अलग हिस्सों से ऐसी घटनाएं सामने आ रही है।

ऐसा ही एक मामला दुर्ग जिले से सामने आया है, जहां गांव के कोटवार ने 4 साल की नाबालिग को हवस का शिकार बनाया है। मामले में परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार मामला उतई थाना क्षेत्र का है, जहां इलाके के एक गांव के कोटवार की नियत 4 साल की नाबालिग पर बिगड़ गई। इसके बाद कोटवार ने मासूम को घर पर अकेली देखकर उसके घर पर घुस आया और मासूम को हवस का शिकार बना डाला।

Recent Posts