बरमकेला: चोरी की मोटरसाइकिल के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों से दो नई प्लेटिना मोटर सायकल जब्त, बरमकेला पुलिस की कार्यवाई…

रायगढ़। दिनांक 29/06/2022 के रात्रि थाना प्रभारी बरमकेला निरीक्षक एल.पी. पटेल को मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम खरवानी पारा में महेश श्रीवास चोरी की मोटरसाइकिल घर में छुपा कर रखा है। सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा हमराह स्टाफ के साथ ग्राम खरवानीपारा संदेही के घर रेड किया गया। जहां आरोपी महेश श्रीवास पिता दीनानाथ श्रीवास उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 11 खरवानीपारा बरमकेला थाना बरमकेला से एक काले रंग का सोल्ड प्लैटिना मोटरसाइकिल कीमती 75,000 रुपए जप्त किया गया। आरोपी महेश श्रीवास से पूछताछ पर मिली जानकारी पर उसके साथी आरोपी किशन चौहान पिता स्वर्गीय कांता चौहान उम्र 22 वर्ष निवासी खोरीगांव थाना बरमकेला के पास से भी एक काले रंग का सोल्ड प्लैटिना मोटरसाइकिल कीमती 75000 रुपए जप्त किया गया है। थाना प्रभारी को कुछ दिनों पूर्व ही सूचना मिली थी कि दोनों मोटरसाइकिल की चोरी के लिए संदिग्ध घूमते रहते हैं जिस पर थाना प्रभारी द्वारा मुखबिर और स्टाफ लगा रखे थे। आरोपियों पर थाना बरमकेला में धारा 41(1+4)CrPC/379 IPC की कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को देकर न्यायिक रिमांड पर भेजा
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

