मुझे कई निर्देशकों ने शारीरिक संबंध बनाने की बात कही लेकिन मै नही सोई, इसलिए मुझे नही मिली फिल्मे..! इस फेमस एक्ट्रेस के बयान से बॉलीवुड मे मचा हंगामा…

IMG-20220701-WA0031.jpg

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई लोग आते हैं और सुपरहिट हो जाते हैं। बॉलीवुड की चमक-दमक हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित करती है। जी हाँ और यही वजह है कि हर कोई इस चमक-दमक भरी दुनिया का हिस्सा बनना चाहता है, हालाँकि बाहर से इस जगमगाती दुनिया के अंदर कई ऐसे काले सच हैं जो कई लोगों को नहीं पता है।
वहीं इसके खुलासे कई अभिनेत्रियां कर चुकीं हैं और इसी लिस्ट में एक नाम नरगिस फाखरी का भी है। जी दरअसल नरगिस फाखरी इंडस्ट्री में आईं लेकिन सुपरहिट नहीं हो पाई और उन्हें ज्यादा फ़िल्में भी नहीं मिली।

अब इन सभी के बीच नरगिस फाखरी ने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है। आप सभी को बता दें कि नरगिस फाखरी ने बॉलीवुड जगत में फिल्म ‘रॉकस्टार’ से अपना डेब्यू किया था और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी। वहीं इस फिल्म में नरगिस फाखरी के काम को काफी सराहा गया था लेकिन आपको बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली ने किया था।

अब एक वेबसाइट से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘कई निर्देशकों ने उनसे शारीरिक संबंध बनाने की बात कही थी, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। जिस वजह से उनके हाथ से कई बड़े प्रोजेक्टस निकल गए थे।’ उन्होंने कहा, ‘मैं फेम की भूखी नहीं थी इसलिए मैंने कुछ चीजें कभी नहीं की। जैसे न्यूड फोटोशूट करवाना या किसी निर्देशक के साथ सोना। ये सब मैंने कभी नहीं किया। इस वजह से मेरे हाथ से कई बड़ी फिल्में निकल गईं। मैं इससे काफी परेशान भी हो गई थी लेकिन मैंने अपने नैतिक मूल्यों को दांव पर लगा कोई काम नहीं किया।’

Recent Posts