रायगढ़ जिले के शोरूम में खुद को पुराने गाड़ियों का डीलर बता अच्छे दाम दिलवाने के नाम पर पुराने ट्रेक्टर को ले जाकर कर दिया गायब….! अब ट्रैक्टर मालिक को दे रहा धमकी, पीड़ित ने की एसपी ऑफिस मे शिकायत…
जशपुर जिले के कोतबा चौकी अंतर्गत ठगी कर शोरूम में खुद को पुराने गाड़ियों का डीलर बताते हुये ऊंचे और अच्छे दाम दिलवाने के नाम पर पुराने ट्रेक्टर को ले जाकर लापता कर देने वाले के खिलाफ एक कृषक ने जिला पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत देते हुये उक्त ट्रेक्टर या रुपया दिलाये जाने की गुहार लगाई है। पीड़ित ने स्थानीय पुलिस पर भी गंभीर आरोप मढ़ते हुये शिकायत में कहा है कि मामले की कार्यवाही के लिये कोतबा चौकी प्रभारी टेकराम सारथी से निवेदन किया गया लेकिन उन्होंने मामले को हस्तक्षेप से बाहर होने की बात कहते हुये न्यायालय में शरण लेने की बात कही.उनके गैरजिम्मेदाराना जवाबदेही के बाद पीड़ितों ने आरोपित ट्रेक्टर ले जाने वाले के साथ मिलीभगत का आरोप मढ़ा है।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक जशपुर को दिये आवेदन में पीड़ित रोशन चौहान पिता अजित राम चौहान निवासी नगर पंचायत कोतबा वार्ड क्रमांक 14 ने बताया है कि रायगढ़ जिले के लैलूंगा निवासी अप्रांस सिन्हा नामक व्यक्ति के द्वारा 18 अप्रैल 2021 को उनके निवास में आकर कहा कि आपकी सोनालिका ट्रैक्टर क्रमांक CG 14 MH 3935 को यह कहते हुये बरगलाया गया कि ये बहुत पुरानी हो गई है.वो अपने आप को लैलूंगा के ट्रेक्टर शोरूम में डीलर और पुराने गाड़ियों के खरीदी बिक्री करने की बात कहते हुये अच्छे दाम पर बेच देने की बात कहकर अपने साथ ले गया।पीड़ित ने आरोप लगाया है कि उक्त ट्रेक्टर उनके स्व.पिताजी अजित चौहान के नाम पर है।
पीड़ित रोशन चौहान के मुताबिक कुछ दिनों तक उक्त ट्रैक्टर को लैलूंगा स्थित शोरूम में रखा गया था.जब पीड़ितों ने कहा कि उन्हें पैसों की जरूरत है.तब आरोपित अप्रांस सिन्हा ने कहा कि जल्दबाजी में अधिक दाम नहीं जाएंगे.बेचते ही आपसे तय किया गया रुपया बुलाकर दे दिया जायेगा. लेकिन कुछ दिनों बाद ही शोरूम से ट्रेक्टर नही होने की जानकारी मिली तो पीड़ितों ने उनसे गुहार लगाते हुए कहा कि उनके तय किये गए रुपये देकर नाम ट्रांसफर करा लो.इतनी सी बात सुनकर अप्रांस सिन्हा नाराज आग बबूला होकर तिलमिला उठा और कहने लगा कि तुम लोगों का ट्रैक्टर को मैं बेच दिया हूँ. और इसका फूटी कौड़ी नहीं दूंगा तुम लोगों को जिससे भी शिकायत करना है करलो मेरा कुछ भी बिगाड़ नहीं सकते।

यह बात सुनकर पीड़ितों के होश खराब हो गये उनका कहना है कि एक तो उन्हें रुपये नही दिया गया और उक्त ट्रैक्टर को गायब कर दिया गया है.पीड़ितों के मुताबिक मामले की शिकायत जब कोतबा चौकी प्रभारी को अवगत कराया गया तो उन्होंने उनके हस्तक्षेप से बाहर होने का बहाना बनाकर टाल दिया गया.अब पीड़ित परिवार यहां वहां भटकने को मजबूर हैं. इसलिये उन्होंने लापता ट्रेक्टर को दिलाये जाने की गुहार लगाते हुये आरोपित अप्रांस सिन्हा के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।
मामले को लेकर चौकी प्रभारी टेकराम सारथी ने बताया कि वाकई में मामला पुलिस हस्तक्षेप से बाहर है, इसलिये पीड़ितों को धारा 154 जा.फ़ौ. के तहत न्यायालय के शरण मे जाने की सलाह दी गई है।
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
