रायगढ़: पति के द्वारा जबरन मायके छोड़ने पर दुखी महिला ने लगा ली फांसी, पति गिरफ्तार…

IMG-20220630-WA0049.jpg

रायगढ़। जिले के खरसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नवविवाहिता के फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि नवविवाहिता का पति उसे पसंद नहीं करता था और उससे रोज विवाद करता था। एक दिन पति ने जबरदस्ती पत्नी को उसके मायके छोड़ आया। इस बात से नाराज नवविवाहिता ने फांसी लगाकर अपना जीवन समाप्त कर लिया। मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बड़े डूमरपाली की निवासी रमशीला राठिया (24) का करीब 4 महीने पूर्व ओमप्रकाश राठिया पिता गांधीराम राठिया (22) ग्राम डेहरीडीह, थाना पूंजीपथरा, जिला रायगढ़ के साथ हुआ था। शादी के बाद ओमप्रकाश पत्नी रमशीला को पसंद नहीं करता था और उसे प्रताड़ित करता था। बताया जा रहा है कि करीब एक सप्ताह पहले ही ओमप्रकाश पत्नी रमशीला को जबरन मायके बड़े डुमरपाली ले गया और उसके घर के बाहर छोड़ कर चला गया था जिससे रमशीला बहुत दु:खी थी। ओमप्रकाश राठिया के इस कृत्य से क्षुब्ध होकर रमशीला आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित हुई और उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

रमशिला के आत्महत्या की खबर जंगल में लगी आग की भांति पूरे क्षेत्र में फैल गई। गांव के कोटवार ने 27 मई 2022 को हुई इस घटना की जानकारी खरसिया पुलिस को दी तो पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। मृतिका नवविवाहिता होने के कारण पंचनामा एवं गवाहों का कथन कार्यपालक दण्डाधिकारी खरसिया द्वारा लिया गया है। मर्ग जांच के उपरांत मामले में ओमप्रकाश राठिया आरोपी पाया गया जिसके बाद आरोपी के विरूद्ध धारा 306 भादवि का अपराध पंजीबद्ध करके न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

Recent Posts