सारंगढ़: केंद्र सरकार कि अग्निपथ योजना के विरोध मे सारंगढ़ मे विधायक उत्तरी जांगड़े के निर्देश पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने किया सत्याग्रह आंदोलन…केंद्र सरकार कर रही है युवाओं के साथ छल – अरुण मालाकार… देखें विडिओ

रायगढ़। सारंगढ़ के रानी लक्ष्मीबाई काम्प्लेक्स के सामने कांग्रेस कि ओर से केंद्र सरकार कि अग्निपथ योजना के विरोध मे सत्याग्रह आंदोलन किया, कांग्रेस कार्यकर्त्ता केंद्र कि मोदी सरकार और बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अग्निपथ योजना को देश हित मे वापस लेने कि मांग किए प्रदर्शन मे कांग्रेस कि अग्रिम संगठन एनएसयुआई, युवा काँग्रेस, महिला कांग्रेस के कार्यकर्त्ता शामिल रहे।
बतादे कि यह विरोध प्रदर्शन सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े के निर्देश पर किया गया जिससे आज सारंगढ़ विधानसभा मे आज कांग्रेसियो ने हल्ला बोला है आज का प्रदर्शन सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक धरना प्रदर्शन किए इस दौरान जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार ने कहा कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार ने देश के युवाओं से 2014 में कहा था कि 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे. 8 सालों में करोड़ लोगों को रोजगार देना था. अब सरकार युवाओं के साथ छल करते हुए अग्निपथ योजना के तहत सेना में महज 4 वर्ष के लिए नौकरी देने की बात कह रही है. 4 साल बाद ये युवा बेरोजगार होंगे तो वे क्या करेंगे. हमारा विरोध सरकार के इन नीतिओं के खिलाफ है.
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

