दुःखद खबर:बस चालक की लापरवाही से बड़ा हादसा, ओवरटेक करते समय खाई में गिरी बस, 6 लोगों ने मौके पर ही तोड़ा दम, 40 लोग घायल…
इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर में गुरूवार को एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां खंडवा रोड पर यात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई है। जिसमें बस सवार 6 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 40 लोग घायल हो गए है। बस में दबे सभी लोगों की रेस्क्यू किया जा रहा है। मामला सिमरोल थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, यात्रियों से भरी बस इंदौर से खंडवा जा रही थी। इसी दौरान ओवरटेक की वजह से बस खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि बस में करीब 46 लोग सवार थे। फिलहाल बस में दबे सभी 40 लोगों की रेस्क्यू किया जा रहा है।
Latest posts by जगन्नाथ बैरागी (see all)
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
