जांजगीर चांपा: शराब पीने से एक की मौत,दूसरा गंभीर अवस्था मे अस्पताल मे भर्ती,पढ़िए पुरा मामला…

जांजगीर चांपा। जिले के बलौदा थाना क्षेत्र के बुचीहरदी गांव में शराब पीने के बाद एक युवक की मौत हो गई वहीं दूसरे युवक की हालत को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना शनिवार 18जून की रात लगभग 8 बजे की है। शराब के जहरीली होने की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार ग्राम बुची हरदी के सत्यम कोल (18)पिता संतोष कोल व 35 वर्षीय रामकुमार पिता राधेलाल कोल शराब पीने के आदी हैं। हमेशा की तरह दोनों गांव के बाहर बैठकर शराब पी रहे थे । शराब पीने के बाद इनकी तबियत बिगड़ने लगी। तब दोनो अपने अपने घर चले गए। सत्यम की हालत ज्यादा बिगड़ने पर उसके नाना सूरज ने इसकी सूचना दी।उसके मुह से झाग निकल रहा था। इधर उसके साथी की भी तबियत बिगड़ने लगी।दोनो को सीएचसी बलौदा लाया गया । जहां डॉक्टरों ने सत्यम को मृत घोषित कर दिया वहीं रामकुमार को जिला चिकित्सालय जांजगीर रेफर कर दिया गया। यहां उसका उपचार चल रहा है।उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

