सारंगढ़: नगरपालिका अध्यक्ष सोनी अजय बंजारे ने पोंछे पीड़ित परिवार के आँशु…सीएमओ संजय सिंह और तारकेश्वर नायक ने भी बढ़ाया मदद के लिए हाथ..

IMG-20220523-WA0029.jpg

जगन्नाथ बैरागी

सारंगढ़ । नगर पालिका परिषद के यशस्वी लोकप्रिय अध्यक्ष सोनी अजय बंजारे जिनके लिए राजनीति और सेवा एक सिक्के के दो पहलू हैं। सोनी अजय बंजारे ना सिर्फ एक परिपक्व राजनेता साबित हो रहीं है बल्कि साथ मे उत्कृष्ट समाजसेविका की भूमिका भी निभा रही हैँ। श्रीमती सोनी अजय बंजारे के कार्यालय में घासी दास महंत, मां हीराबाई महंत, पिताश्री भगवान दास महंत निवासी वार्ड क्रमांक 2 भोजपुर ने आंधी तूफ़ान से अपना मकान छतिग्रस्त होने की गुहार के साथ मदद के लिए पहुंचे । पीडित घासीदास महंत 70% विकलांग है । वही स्थिति परिवार में माँ भी है जो लकवा ग्रस्त है । बेमौसम आंधी तूफान से उनके घर की स्थिति जर्जर हो गई है कहकर फरियाद की गयी.! आवेदक के हालात और व्यथा को देख संवेदनशील अध्यक्ष सोनी अजय बंजारे के द्वारा तत्काल राहत राशि 21000 और भवन सामग्री देने की बात कही है । मौके पर उपस्थित मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय सिंह के द्वारा 5,100 नगद राशि दी गई , वहीं उप अभियंता तारकेश्वर नायक द्वारा 2100 नगद राशि दी गई । उक्त पीड़ित परिवार अपने वार्ड पार्षद क्रमांक 2 कमला किशोर निराला के नेतृत्व पर लोकप्रिय नपा अध्यक्ष श्रीमती सोनी अजय बंजारे के कार्यालय मुलाकात कराने लेकर आए । जहां नेताओं की उपस्थिति में नगर पालिका अध्यक्ष श सोनी अजय बंजारे द्वारा यह राशि दी गई, साथ ही साथ भवन सामग्री देने की घोषणा की है, जिसकी चर्चा आज सारंगढ़ मर आम लोगों के जुबान पर है।

Recent Posts