सारंगढ़:-जनता का पैसा बहकर तालाब में मिला , बिना पेंचिंग के आआन-फानन में किये काम की खुल गयी पोल..!
जगन्नाथ बैरागी
रायगढ़:- सारंगढ़ नगर पालिका के द्वारा पुरानी कचहरी से साप्ताहिक बाजार की ओर आने वाली मार्ग पर लाखों की लागत से चौड़ीकरण का कार्य किया गया था, जिस पर बूढ़ा तालाब की ओर बिना पेचिग के 3 महीने पूर्व ही मिट्टी पाटकर उक्त कार्य संपन्न कराया गया था क्योंकि उक्त चौड़ीकरण का कार्य मुडा तालाब की ओर बिना पैचिग दीवाल के केवल मिट्टी पाटकर किया गया था इसलिए पहली बरसात में ही बारिश के कारण जगह जगह से कट कर मुडा तालाब में मिल रहा है,

जनता के पैसे का आनन-फानन में मद बनाकर बिना गुणवत्ता एवं बिना तकनीकी के कार्य कराना पैसे की बर्बादी ही कही जा सकती है। उक्त मार्ग पर सारंगढ़ नगर की अधिकांश जनता का आवागमन होता है, उक्त मार्ग साप्ताहिक बाजार गौरव पथ एवं पुराने कचहरी को जोड़ने का कार्य करती है और उस मार्ग का इस तरह से अभी से आधारहीन होने की स्थिति में बहना जरूर चिंतनीय है।
उक्त मार्ग जिन दो जल स्रोतों के मध्य से होकर गुजरती है वह दोनों तलाब ही अपने आप में सारंगढ़ को शान माने जाते हैं।
एक ओर विशाल मुडा तालाब लगभग 115 एकड़ का और दूसरी ओर खाड़ाबदं तालाब लगभग 20-25 एकड़ क्षेत्र में फैला है। दोनो तालाब विशाल एवं प्रसिद्ध जल स्त्रोत है।

दो जलाशयों के मध्य निर्मित रोड़ को बिना पैचिंग वाल के खुला छोड़ना जनता के पैसे की बर्बादी नही तो और क्या है? मद स्वीकृत कर आनन-फानन में बिना किसी ठोस इंजीनियरिंग के कार्य किया जाना अपने आप में एक प्रश्न चिन्ह खड़ा करके नगर पालिका की कार्यप्रणाली को सवालों के घेरे में ला खड़ा करता है। अब देखना लाज़मी होगा कि खबर प्रकाशन के पश्चात उच्च अधिकारी संवेदनशीलता का परिचय देते इस पर ध्यान देते हैं या नही..?
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
