अवैध उत्खनन और परिवहन पर खनीज विभाग कर रहा लगातार कार्यवाही….सहायक खनिज अधिकारी ए बारीक ने कटंगी नाला में अवैध उत्खनन कर रहे चार पोकलेन को किया जप्त…खनीज निरीक्षक उमेश भार्गव ने भी तीन गाड़ियों को किया जप्त…

IMG_20220513_110359.jpg

रायगढ़ । जिले के सारंगढ़ तहसील क्षेत्र के ग्राम कटंगपाली में एक बार फिर माइनिंग विभाग की बड़ी कार्यवाही देखने को मिली है । जहाँ सहायक खनिज अधिकारी ए बारीक ने रात के अंधेरे में डोलोमाइट का अवैध खनन कर रहे चार-चार पोकलेन मशीन को जप्त किया है , जिससे खनन माफियाओं में भय का माहौल बना हुआ है, सहायक खनिज अधिकारी ए बारीक द्वारा अवैध खनन पर कार्यवाही अभियान से माफियाओं के हौसले पस्त जान पड़ते हैँ। श्री बारीक ने मीडिया को दिये गये व्यक्तव्य मे कहा की चाहे कितने भी दबाव आ जाये लेकिन अवैध उत्खनन करने वालो पर कार्यवाही होते रहेगी।

कटंगपाली के कटंगी नाला पर चल रहा था अवैध उत्खनन-

चारों पोकलेन नदी नाला से लगे हुए जमीन को छलनी-छलनी कर रहे थे , तभी रात के 2 बजे खदान में दबिश देकर सहायक खनिज अधिकारी ए बारीक ने छापे मारी कार्यवाही करते हुए चारों पोकलेन को जप्त किया है । वही कार्यवाही के दौरान देखा गया कि एक पोकलेन ऑपरेटर भाग गया । जिसको गार्ड द्वारा रोकने की कोशिश की गई लेकिन अंधेरे का फायदा उठा वह भागने में कामयाब हो गया । जिस कारण उस मशीन को लावारिस हालत में जप्त किया गया । वही तीन पोकलेन के ऑपरेटरों को पकड़ा गया है । वही नाला के बगल की जमीन को 200 से 300 फीट तक खोद दिया गया है । यहां लाखों की नहीं करोड़ों की चोरी हुई है लेकिन माइनिंग विभाग में बैठे अधिकारी ने तो पोकलेन की जब्ती कर ली है क्या इनकी खदान की गहराई नापी जाएगी ? शासन के खाते में इसकी पेनाल्टी पटाई जाएगी ? यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा ।

विदित हो की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा सख्त हिदायत है कि – जो भी अवैध खनन या गलत काम करेगा वो बख्शा नहीं जायेगा । हमारी सरकार में अवैध उत्खनन करने वाला चाहे वह कोई भी रहे सत्ता धारी नेता हो या विपक्ष का नेता कोई भी अवैध उत्खनन या संविधान के विरूद्ध कार्य करे तो नहीं बचेगा। इस पर खनीज विभाग के अधिकारी भी अपना कमर कस अवैध उत्खनन पर ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रहे हैँ।

खनिज निरीक्षक उमेश भार्गव ने भी कार्यवाही –

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक तरफ सहायक खनिज अधिकारी ए बारीक अवैध उत्खनन करते हुए चार पोकलेन को जप्त किए। तो वहीं रोड पर बेधड़क बिना रॉयल्टी पर्ची के चल रहे तीन गाड़ियों को खनिज निरीक्षक उमेश भार्गव ने भी जप्त कर सभी गाड़ियों को चक्रधर नगर थाने में खड़ा करा दिया है और आगे की जांच की जा रही है ।

अरुण मालाकार ने की खनीज विभाग की तारीफ़ –

जब हमने इस मामले में कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण मालाकार से संपर्क साधा तो उन्होंने कहा कि – कांग्रेस की सरकार गरीब- दुखियों की सरकार है । यहां पर कोई भी अवैध उत्खनन करें या कोई गलत काम वे सरकार की नजर से और अधिकारियों के कार्यवाही से बख्शे नहीं जाएंगे । रायगढ़ खनिज अमला टीम द्वारा तहसील क्षेत्र में अवैध उत्खनन कर रहे चार पोकलेन की जप्ती की बात सामने आई है । रायगढ़ खनिज विभाग के अधिकारी की कर्तव्य परायणता काबिले तारीफ हैं ।

अवैध उत्खनन की बात विधान सभा में उठा- विधायक उत्तरी जाँगड़े

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 17 के विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े ने इस मामले पर अपनी टिप्पणी देते हुए कहा कि – हमारे विधायक भाई के द्वारा यह मामला विधानसभा में उठाया गया था , अधिकारियों के द्वारा की जा रही कार्यवाही संवैधानिक है । अधिकारी प्रशंसा के पात्र हैं ।

क्या कहते हैं सहायक खनिज अधिकारी ए बारीक-

जब इस संबंध में सहायक खनिज अधिकारी ए बारीक से हमने चर्चा किया तो उन्होंने बताया कि – हमारे कलेक्टर साहब के निर्देश और हमारे खनिज उपसंचालक बीके चंद्राकर के मार्गदर्शन में हमने अवैध उत्खनन करते चार पोकलेन को जप्त किया है । सभी को सील कर दिया गया है और आगे जांच की जा रही है । आगे एक बहुत बड़ा खुलासा हो सकता है और साथ ही साथ हमारे खनिज निरीक्षक उमेश भार्गव ने भी अवैध परिवहन कर रहे तीन गाड़ियों को जप्त किया है ।

Recent Posts