ब्रेकिंग सारंगढ़: शांति भंग होने के आशंका से सारंगढ़ एसडीएम ने भीम आर्मी का आवेदन किया ख़ारिज… सीएमओ के प्रीतिवेदन और कलेक्टर के निर्देश पर लिया निर्णय…आदेश उल्लंघन करने पर होगी दंडनात्मक कार्यवाही…..

IMG-20220512-WA0018.jpg

रायगढ़। सारंगढ़ भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जांगड़े के नेतृत्व में भीम आर्मी ने स्थानीय भारत माता चौंक में लगायी गई मूर्ति में लगे झंडा को एक संगठन विशेष का झंडा बताते हुए इसके स्थान पर भारत देश के पारम्परिक झण्डे तिरंगा को लगाने की मांग करते हुए इसके सम्बन्ध में कलेक्टर रायगढ़ को सम्बोधित पत्र एसडीएम नंदकुमार चौबे को दिया गया था जिसमें मांग पूरी करवाने के लिए आगामी शुक्रवार को भारत माता चौंक में धरना प्रदर्शन की अनुमति मांगी गई थी एवं मांग पूरी नहीं होने पर चक्का जाम की चेतावनी भी दी गई थी।इस आवेदन पर एसडीएम नंदकुमार चौबे ने कलेक्टर रायगढ़ व अतिरिक्त कलेक्टर के निर्देश पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी से अभिमत लिया गया जिसमें एक स्थान पर 25 वर्षों से स्थापित किसी आस्था के प्रतीक में अचानक परिवर्तन करने से विवाद होने व शांति भंग होने का खतरा होने सम्बन्धी अभिमत के आधार पर एसडीएम द्वारा भीम आर्मी के उक्त आवेदन को खारिज करतें हुए उन्हें किसी भी प्रकार से शांति भंग करने या कानून का उल्लघंन करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

भीम आर्मी के आवेदन के अनुसार

सारंगद के भारत माता चौक में भारत माता के नाम से प्रतिमा स्थापित किया गया है तथा उक्त क्षेत्र एरिया को भारत माता चौक के नाम से जानी पहचानी जाती है। उक्त प्रतिमा के हाथों में भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के स्थान पर कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा धर्म विशेष का झण्डा भारत माता के हाथों में स्थापित कर दिया गया है। ताकि इस देश में व्याप्त आपसी भाईचारा एवं सौहार्द्र को बिगाड़ा जा सके तथा समाज एवं क्षेत्र में आपसी रंजीश एवं मनमुटाव पैदा किया जा सके। कई बार मौखिक निवेदन एवं दिये गये आवेदनों पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही एवं संज्ञान नही लेने के कारण भीम आर्मी विवश होकर दिनांक 13.05.2022 को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं चक्का जाम करेगी।

एसडीएम नंदकुमार चौबे के अनुसार –

भीम आर्मी द्वारा दिए गये ज्ञापन के संबंध में मुख्य नगरपालिका अधिकारी सारंगढ़ से प्रतिवेदन मय अभिमत
लिया गया। उनके प्रतिवेदन अनुसार सारंगढ़ के भारत माता चौक में भारत माता की प्रतिमा स्थापित है। जो लगभग 25 वर्ष पूर्व स्थापित किया गया। भारत माता के प्रतिमा के नाम पर ही उक्त क्षेत्र एरिया को भारत माता चौक के नाम से जानी पहचानी जाती है। उक्त मूर्ति में किसी तरह से बदलाव या छेड़छाड़ किया जाता है तो विवाद होने, शांतिभंग होने की संभावना है।
भीमआर्मी एकता मिशन द्वारा जो मांग की गई है वह वैधानिक नही है ,विधिसम्मत नही होने से उनकी मांग पूर्ण किये जाने योग्य नही है।

साथ ही एसडीएम श्री चौबे के अनुसार ज्ञापन एवं माग के संबंध में अपर कलेक्टर एवं अपर जिलादण्डाधिकारी महोदय रायगढ़ से तथ्यात्मक विषयों के संबंध में मौखिक चर्चा किये जाने पर अपर जिलादण्डाधिकारी महोदय
द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रस्तुत ज्ञापन में की गई मांग पूर्ण किये जाने योग्य नही है। पूर्व में स्थापित मूर्ति जो कि लगभग 25 वर्ष पूर्व से स्थापित है उसपर बदलाव किया जाना उचित नहीं है।

इस कारण एसडीएम ने साफ शब्दों मे भीम आर्मी को निर्देशित किया है की उनकी मांग विधिसम्मत, वैधानिक नही होने से पूर्ण किया जाना संभव नही है।
यदि फिर भी इनके द्वारा कानून का उल्लंघन, कानून व्यवस्था, लोक शांति में बाधा उत्पन्न की जाती है अथवा किसी भी प्रकार से कानून का उल्लंघन किया जाता है तो विधि अनुसार विहित प्रावधानों के तहत् दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।

Recent Posts