खेल अकादमी बिलासपुर हेतु एथलेटिक्स एवं कबड्डी खिलाडिय़ों का चयन ट्रायल 15 से 20 मई तक… रायगढ़ स्टेडियम में आयोजित होगा जिला स्तरीय चयन ट्रायल…

रायगढ़, खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र, बहतराई, बिलासपुर में एथलेटिक्स (बालक/बालिका)एवं कबड्डी बालिका खिलाडिय़ों के लिए खेल अकादमी (आवासीय)प्रारंभ की जाएगी। जिसमें एथलेटिक्स में 25 बालक एवं 25 बालिका तथा कबड्डी में 30 बालिका खिलाडिय़ों का चयन अंतिम रूप से किया जाना है। जिसके जिला स्तरीय चयन ट्रायल का आयोजन रायगढ़ स्टेडियम में 15 से 20 मई 2022 के मध्य आयोजित किया जाएगा। जिला स्तरीय चयन ट्रायल के माध्यम से चयनित खिलाडिय़ों का चयन कर, राज्य स्तरीय चयन ट्रायल हेतु भेजा जाएगा। खेल अकादमी संचालन नियम 2014 के अनुरूप प्रतिभागियों का बैटरी टेस्ट एवं खेल के आधार पर कौशल टेस्ट लिया जाएगा। चयन ट्रायल हेतु खिलाडिय़ों की आयु 1 अप्रैल 2022 की स्थिति में 13 से 17 वर्ष होना अनिवार्य है।
बिलासपुर अकादमी में प्रवेश हेतु ऐसे खिलाड़ी जो एथलेटिक्स एवं कबड्डी में रूचि रखते है तथा बिलासपुर में नियमित रूप से रहकर खेल प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते है। वे चयन प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते है। जिले के ऐसे खिलाड़ी बालक-बालिकाएं जो बिलासपुर की खेल अकादमी में प्रवेश लेने के इच्छुक है वे अपना नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, पूर्ण पता, मोबाइल नंबर खेल का नाम अपने अभिभावक का सहमति पत्र की जानकारी के साथ सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग, रायगढ़ में पंजीयन करा सकते है।
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

