रायगढ़

रायगढ़: कल से पंचायतों व नगरीय निकायों में लगेंगे जन समस्या निवारण शिविर…शिविर में बिजली, पेयजल, राशन कार्ड सहित अन्य समस्याओं के निराकरण हेतु लिए जाएंगे आवेदन…

रायगढ़, कलेक्टर भीम सिंह के दिशा-निर्देशन में व्यापक जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन 25 अप्रैल को जिले की सभी पंचायतों और नगरीय निकायों में किया जा रहा है। शिविर में बिजली, पेयजल, नागरिकों के सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राशन कार्ड, परिवार सहायता, भवन नामांतरण, आवास, कर जमा, जन्म-मृत्यु एवं विवाह पंजीयन, नल कनेक्शन सहित अन्य समस्याओं के निराकरण हेतु आवेदन लिये जायेंगे। प्राप्त आवेदनों पर आगामी दिवसों में निराकरण किया जाएगा। रायगढ़ नगर निगम में यह शिविर दो दिन अर्थात 25 व 26 अप्रेल को वार्डवार लगाए जाएंगे।
नगर निगम रायगढ़ अंतर्गत प्रात: 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक आवेदन लिये जायेंगे। जिनमें राजीव नगर सामुदायिक भवन वार्ड कार्यालय में 1, 2, 3, 4, 14, 15, 39 एवं 40 वार्ड के निवासियों से आवेदन लिये जायेंगे। इसी तरह दीनदयाल कालोनी सामुदायिक भवन वार्ड कार्यालय में वार्ड क्रमांक 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 एवं 46, कार्यालय नगर पालिक निगम परिसर में वार्ड क्रमांक 12, 13, 16, 17, 18, 19 एवं 20, बेलादुला मंगल भवन वार्ड कार्यालय में 21, 22, 23 एवं 24, छोटे अतरमुड़ा मंगल भवन वार्ड कार्यालय में वार्ड नंबर 25, 26, 27 एवं 28, कबीर चौक मंगल भवन वार्ड कार्यालय में वार्ड नंबर 29, 30, 31, 32, 33, 34, 35, 36, 37, 38 एवं 42, प्रा.शाला छातामुड़ा में वार्ड क्रमांक 41, प्रा.शाला बोईरदादर में वार्ड क्रमांक 47 एवं 48, प्रा.शाला भगवानपुर में वार्ड क्रमांक 45 एवं आशा दी होप पतरापाली में वार्ड क्रमांक 43 एवं 44 के वार्डवासियों का आवेदन लिये जायेंगे।
25 अप्रैल को ग्राम पंचायत/निकाय स्तर में आवेदन प्राप्त किये जायेंगे। वहीं 25 अप्रेल को पंचायत स्तर पर आवेदन लेने के साथ उस विकासखंड के जनपद पंचायत कार्यालय में 26 व 27 अप्रेल को कार्यालयीन समय में भी आवेदन दिए जा सकते हैं। जनपद स्तर पर उक्त आवेदनों की छटनी कर संबंधित विभागों को भेजा जाएगा। जिन्हें प्राप्त आवेदनों पर कार्यवाही करते हुए 10 मई तक निराकरण करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *