किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने 24 अप्रैल से चलेगा अभियान….

IMG-20220422-WA0029.jpg

रायगढ़, कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार समस्त प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने हेतु 24 अप्रैल से 01 मई 2022 तक एक अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत देशभर में अधिक से अधिक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड से जोडऩे का लक्ष्य रखा है। जिले में लगभग 2 लाख 910 किसान प्रधानमंत्री किसान के लाभार्थी है व जिले में अभी तक लगभग 1 लाख 16 हजार 557 लाख किसान क्रेडिट कार्ड जारी किये जा चुके हैं। शेष प्रधानमंत्री किसान योजना के लाभार्थी को भी केसीसी जारी किया जाना है। वह 24 अप्रैल 2022 को विशेष ग्राम सभा में खसरा नंबर व फसल ब्योरे के साथ अथवा अपने क्षेत्र की बैंक शाखा से संपर्क कर किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ उठाने 25 अप्रैल से 01 मई 2022 तक जिले के समस्त सहकारी समिति में विशेष कैंप आयोजित की जा रही है। अत: जिन किसानों के पास किसान क्रेडिट कार्ड लिमिट है वे पशुपालन और मत्स्यपालन के लिए भी बैंक शाखा में संपर्क कर सकते हैं।
कलेक्टर श्री भीम सिंह द्वारा बताया गया कि किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसानों को सस्ती दरों पर कृषि हेतु ऋण उपलब्ध कराया जाता है। जिले के समस्त बैंको को भी निर्देश दिये कि वो इस अभियान के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति करें व समस्त प्रधानमंत्री किसान योजना लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करें। इस अभियान के अंतर्गत किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदन हेतु एक सरल फॉर्म भी जारी किया गया है जो किस भी कमर्शियल बैंको की वेबसाइट www.agricoop.gov.in और www.pmkisan.gov.in पर उपलब्ध हैं। जिले के संबंधित विभागों को भी इस योजना की जानकारी किसानों तक स्व-सहायता समूह व ग्राम पंचायत के माध्यम से पहुंचाने के लिए निर्देश दिये। राजस्व विभाग के अधिकारियों को भी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदन हेतु उनकी भूमि के रिकार्ड सुगमता से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

Recent Posts