सारंगढ़ में गति पकड़ता एनएसयूआई का सदस्यता अभियान

जगन्नाथ बैरागी
सारंगढ़ :- सारंगढ़ कांग्रेस पार्टी का संगठन भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन हमेशा से जिले और प्रदेश में अपनी मजबूती को लेकर अपनी अलग छाप बनाई है और कुछ नया करने का ठाना है उसी तारतम्य में एनएसयूआई के युवा तूर्क नेता राकेश पांडे उस्मान बेग के साथ प्रदेश सचिव शुभम बाजपेई के मार्गदर्शन में सारंगढ़ के रायगढ़ रोड एनएसयूआई सेक्टर निरंतर हर गांव से सैकड़ों युवाओं को जोड़कर एक बड़ी टीम तैयार करता जा रहा है। यहां यह बताना लाजिमी होगा कि इस कार्य में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजेंद्र बारे, सचिव जितेंद्र पुराईंन विधानसभा उपाध्यक्ष और युवा तुर्क सागर दीवान के तिकड़ी की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने छात्र संगठन से निरंतर हरगांव से दर्जनों युवा और छात्रों को जोड़ने का संकल्प साधा है। वरिष्ठ कांग्रेसियों के मार्गदर्शन व एनएसयूआई के प्रदेश सचिव शुभम बाजपेई के निर्देश के बाद युवा छात्र नेताओं ने संगठन से कुछ दिनों में ही सैकड़ों युवाओं को जोड़ा है। जिसकी सोशल मीडिया में वरिष्ठ कांग्रेसी भी तारीफ कर रहे हैं , छात्रों को उनका वाजिब हक और उचित मंच देने एनएसयूआई के इस त्रिमूर्ति जितेंद्र पूराइन, राजेंद्र बारे, सागर दीवान ने बड़े लक्ष्य को साधने का संकल्प लिया है। इसी तर्ज पर आज निरंतर पहले दिन ग्राम पिंडरी में सैकड़ों युवाओं को संगठन से जोड़ा गया। दूसरे दिन ग्राम कोतरी में युवाओं की बड़ी फौज तैयार कर बैठक आहूत की गई। आज तीसरे दिन ग्राम महकमपुर में एनएसयूआई की बैठक आहूत कर उनके उद्देश्य और लक्ष्य के प्रति दिशा निर्देश इन छात्र नेताओं ने दी और अपने तमाम साथियों को संगठन से जोड़ा। जिनमें नवयुवक साथी प्रमोद चंद्र यशवंत चंद्र रामानंद चंद्र नवरत्न चंद्र शिवदास विवेक मानिकपुरी राहुल मानिकपुरी दुष्यंत घनश्याम शिवराज रामकृष्ण विवेक महेश यशवंत हरिप्रिय साहिल गोपाल आदि दर्जनों साथी गण शामिल रहे। रायगढ़ रोड सेक्टर में युवा छात्र नेताओं द्वारा निरंतर हरगांव से युवाओं और छात्रों को बड़ी संख्या में संगठन से जोड़ने का कार्य निरंतर जारी रहेगा और भविष्य में जनहित तथा छात्र हित से जुड़े कार्यक्रमों के साथ एनएसयूआई अपनी आवाज बुलंद करेगा।
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

