Big breaking:-वैक्सीन की वजह से पहली मौत हुवी कन्फर्म..सरकार ने की पुष्टि

djv8eat_vaccine_640x480_01_March_21.jpg

भारत में वैक्सीन की वजह से एक 68 साल से व्यक्ति की मौत की पुष्टि की गई है. भारत सरकार के द्वारा गठित पैनल ने इसकी पुष्टि की है. जानकारी के मुताबिक, 68 साल के व्यक्ति को 8 मार्च, 2021 को वैक्सीन की डोज़ दी गई थी, जिसकी बाद में मौत हो गई. वैक्सीन लगने के बाद कोई गंभीर बीमारी होने या मौत होने को वैज्ञानिक भाषा में एडवर्स इवेंट फॉलोइंग इम्यूनाइजेशन (AEFI) कहा जाता है. AEFI के लिए केंद्र सरकार ने एक कमेटी गठित की है. इस कमेटी ने वैक्सीन लगने के बाद हुई 31 मौतों का असेसमेंट करने के बाद कन्फर्म किया कि एक बुजुर्ग जिसकी उम्र 68 साल थी, उसकी मौत वैक्सीन लगने के बाद एनाफिलैक्सीस (Anaphylaxis) से हुई. ये एक तरह का एलर्जिक रिएक्शन होता है.

जानकारों के अनुसार मृत्यु और साइड इफेक्ट की यह संख्या बहुत ही कम है इसलिए वैक्सीन से कोई डर की बात अब नहीं है। कोरोना से लड़ने का यही सबसे बेहतर हथियार है। कोवेक्सीन हो या कोविशेल्ड दोनों वैक्सीन बिना किसी डर के लिए जा सकता है।

Recent Posts