सारंगढ़: विवेक पाटले ने पेश की मानवता की मिशाल, घर से भाग रहे नाबालिक लड़की और बालिग़ लड़के को टिमरलगा में पकड़ा…

IMG-20220409-WA0016.jpg

रायगढ़। सारंगढ़ क्षेत्र अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत टिमरलगा में एक नाबालिक लड़की और बलिक लड़का 9 अप्रैल प्रातः 9:00 बजे चंद्रपुर रास्ते से जा रहे थे । जिसकी सूचना मुखबिर द्वारा सारंगढ थाना प्रभारी विवेक पाटले को मिली तो उन्होंने अपने दल बल के साथ तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और उन दोनों से पूछताछ किया । उन्होंने बताया कि हम दोनों घर से भाग कर आ रहे हैं , तभी थाना प्रभारी विवेक पाटले तुरंत एक्शन में आते हुए उन दोनों को थाना ले जाया गया । इससे पहले थाना प्रभारी ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए पहले उन दोनों को होटल में खाना खिलाया गया क्योंकि उन दोनों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हम रात से खाना नहीं खाए हैं , जिसके बाद थाना प्रभारी ने तुरंत होटल में बैठा कर उन दोनों को पहले खाना खिलाया । नाबालिक लड़की और लड़का के परिजनों को थाना बुलाया गया है ।

लात नाला बेरियर पर घटी घटना की पुनरावृत्ती ना हो – विवेक पाटले

विदित हो कि कुछ महीने पहले ही यहां दो प्रेमी जोड़ी घूमने आए थे , जिसमें चंद्रपुर के लड़के लोग उस लड़की को अगवा कर जंगलों में ले गए थे । ऐसी घटना दोबारा ना हो इसीलिए थाना प्रभारी विवेक पाटले की मुखबिर तंत्र इतना जबरदस्त है कि दोनों जैसे ही टिमरलगा के सूरज होटल के पास पहुंचे , उसकी जानकारी थाना प्रभारी को लग गई और थाना प्रभारी स्वयं समय न गवाते हुए तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए । यूं तो रायगढ़ एसपी अभिषेक मीणा की सख्त निर्देश थाना प्रभारियों पर है उन्हीं की मार्गदर्शन में चलने वाले तेज तर्रार थाना प्रभारी विवेक पाटले नजर आ रहे हैं और सारंगढ़ क्षेत्र के लिए एक तेज तर्रार अधिकारियों में जाने जाते हैं । आज उनकी सूझबूझ से लड़का और नाबालिक लड़की का बचना हो गया ।

Recent Posts