लो वोल्टेज के कारण कोसीर अंचल के ग्रामीण परेशान, अधिकारी कर्मचारी सुद लेने से अंजान…. लो वोल्टेज व घंटों घंटो बिजली कटौती से कोसीर अंचल के ग्रामीण परेशान….

IMG-20220401-WA0080.jpg

लिंकेश खूंटे

कोसीर--रायगढ़ जिले के सारंगढ़ ब्लांक अंतर्गत आने वाले कोसीर मुख्यालय के सब स्टेशन के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण कोसीर अंचल के सात से आठ गांव के ग्रामीण काफी परेशान है कोसीर क्षेत्र के गांवों में लो वोल्टेज की समस्या से लोग बेहाल हैं। बिजली से चलने वाले सभी उपकरण कूलर, फ्रिज, टीवी, पंखे बोर आदि लो वोल्टेज के कारण शोपीस नजर आ रहे हैं। वही एक तरफ गर्मी के मौसम चल रहा है क्षेत्रवासी यह समस्या को एक से दो माह से झेल रहे हैं। क्षेत्रवासियो कि कहना है लो वोल्टेज के कारण घर के उपकरण बेजान हो गए हैं।अंधेरे के कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। नहाने के लिए नदी एवं हेंडपम्प के सहारे लेने पड़ रहे है ग्रामीणों ने विद्युत विभाग का ध्यान आकृष्ट कराते हुए लो वोल्टेज की समस्या को दूर कराने की गुहार लगाते रहते है क्षेत्रवासियो ने अधिकारियों पर रोष प्रकट करते हुए कहा कि कुर्सी तोड़ने वाले अधिकारी आराम फरमा रहे हैं।इन्हें लोगों की समस्या दिखाई नहीं दे रही है। शिकायत करने बावजूद भी अधिकारियों पर कोई असर नहीं। पिछले एक से दो महीने से क्षेत्रवासियो समस्याओं को झेल रहे है।ऐसे में अगर लो वोल्टेज के कारण बिजली की समस्या ग्रामीणों को झेलनी पड़े तो जीवन व्यतीत करना बहुत मुश्किल हो जाऐगा ।लो वोल्टेज व घंटों घंटो बिजली कटौती से कोसीर अंचल के ग्रामीण परेशान है,इन दिनों बिजली की अघोषित कटौती व लो वोल्टेज के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिजली विभाग की लापरवाही के कारण ग्रामीणों में भारी रोष देखने को मिल रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों लोग कम वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि कोसीर अंचल के लोगों को बिजली कर्मचारियों की लापरवाही के चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कई माह से गांव में लो वोल्टेज व बिजली कटौती के कारण जहां बिजली के पंखे व अन्य उपकरण, कूलर, फ्रिज,बोर, आदि नहीं चल रहे हैं, वहीं गर्मी के कारण रात के समय लोग सो नहीं पाते। ग्रामीण बिजली विभाग व संबंधित विभागीय अधिकारियों से समस्या की शिकायत कई बार कर चुके हैं, लेकिन समस्या का समाधान आज तक नहीं हो सका है।देखना लाजमी होगा की लो वोल्टेज व बिजली कटौती कोसीर अंचल वासियों को समस्या से राहत कब मिल पाऐगी,!

Recent Posts