लोगों तक स्वास्थ्य सुविधा पहुुंचाने जिले में संचालित हो रहे 141 मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक…24 डेडीकेटेड वाहन से लगाए जा रहे क्लीनिक..

रायगढ़, कलेक्टर भीम सिंह के निर्देशानुसार व सीएमएचओ डॉ.एस.एन.केशरी के मार्गदर्शन में जिले के 9 विकासखंडों में मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना का सुचारू रूप से संचालन हेतु 24 गाडिय़ां प्रदाय की गयी है इस योजनान्तर्गत अप्रैल 2021 में कुल 23 हाट-बाजार संचालित थे। जिसे बढ़ाकर वर्तमान में कुल 141 हाट-बाजारों का संचालन किया जा रहा है जिससे जिले के सभी हितग्राहियों को इस योजना का लाभ मिल सके और स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर किया जा सके। मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना का मुख्य उद्देश्य है कि जन-जन तक स्वास्थ्य सुविधा को पहुंचाना। मोबाइल मेडिकल यूनिट सर्व सुविधायुक्त एक चलता फिरता अस्पताल है जिसमें रक्तचाप, मधुमेह, सिकलसेल, एनीमिया, हिमोग्लोबिन, मलेरिया, टायफाइड जैसी बीमारियों के साथ ही उनका इलाज किया जाता हैं। मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना संचालन से जनता को घर के आसपास ही दैनिक दिनचर्या के साथ-साथ स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ भी मिल रहा है जिससे प्रारंभिक स्थिति में ही बीमारियों की जांच कर त्वरित उपचार व छोटे-छोटे स्वास्थ्य समस्याओं का निराकरण कर गंभीर अवस्था/स्थिति तक पहुंचने से बचाया जा रहा है, मरीजों अस्पताल जाने की आवश्यकता भी नहीं होती है तथा गैर संचारी रोगों से होने वाली मृत्यु दर में निश्चित रूप से कमी आयेगी जो इस योजना की बड़ी उपलब्धि होगी इस योजना के तहत मोबाइल मेडिकल यूनिट में एक चिकित्सा अधिकारी, एक पुरूष चिकित्सा अधिकारी, एक एएनएम के साथ लैब टेक्नीशियन, एक फार्मासिस्ट एक वाहन चालक साथ रहते है जो आपके द्वार तक स्वास्थ्य सुविधा की मुहैया कराते है। कोरोना महामारी में भी रायगढ़ जिले सभी विकासखंडो में गर्भवती महिला, गंभीर मरीज, बुजुर्ग व्यक्ति और बच्चों के लिये यह वरदान की तरह साबित हुआ है। स्वास्थ्य संबंधी जानकारी हृदय संबंधी, किडनी संबंधी, नि:शुल्क जांच व काउन्सलिंग किया जा रहा है। सभी विकासखंड में हाट-बाजार संचालित होने से 2 दिन पहले मुनादी किया जाता है। जिससे चिकित्सा और चिकित्सक दोनों ही आपके द्वार तक पहुंच कर आपको चिकित्सा लाभ दे रहे है।
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

