विशेष आवश्यकता वाले बच्चों हेतु आकलन शिविर विकासखंड बम्हनीडीह बीआरसी भवन में….

IMG-20220311-WA0003.jpg

बिर्रा –कार्यालय कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा जिला जांजगीर चांपा के आदेशानुसार समग्र शिक्षा के समावेशी शिक्षा अंतर्गत आंगनबाड़ी से लेकर हायर सेकेंडरी स्तर तक के विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आकलन शिविर का आयोजन विकास खंड-बम्हनीडीह बीआरसी भवन में किया गया सर्वप्रथम मां सरस्वती के तैलीय चित्र पर पूजा अर्चना के पश्चात शिविर का शुभारंभ किया गया जिसमें विकासखंड बम्हनीडीह से 59 नवागढ़ 16 व जैजैपुर विकासखंड से 17 विशेष आवश्यकता वाले (पालकों के साथ)बच्चों का (बम्हनीडीह)अस्थि बाधित 27 अल्प दृष्टि 7 मानसिक दिव्यांग 8 वाणी नि:शक्त 3 श्रवण बाधित 11 दृष्टिहीन 01 सेरेब्रल पाल्सी 02 बच्चों का डॉ हरीश पटेल शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आर एल ठाकुर अस्थि रोग विशेषज्ञ विजेंद्र गबेल मनोवैज्ञानिक सामाजिक कार्यकर्ता चंद्र कुमार मिरी ओटी टेक्निशियन उपस्थित रहकर जांच किए।
उक्त शिविर में जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा जांजगीर चांपा श्री राजकुमार तिवारी एपीसी द्वय श्री एचआर जायसवाल श्री दिनेश सोनवानी विकासखंड स्त्रोत समन्वयक श्री एच के बेहार बीआरपी बम्हनीडीह शशि बाला सिंह अंजू मिश्रा नवागढ़ सुनील शांडिल्य जैजैपुर एकाउंटेंट अर्चना वैष्णव डाटा ऑपरेटर राजेश कश्यप शैलेश दुबे धरमदास मानिकपुरी छबिलाल कौशिक वीरेंद्र दुबे हैदर अली विकेश केसरवानी रज्जू आदि ने शिविर में सहयोग प्रदान किए। कार्यक्रम का संचालन विकासखंड स्रोत समन्वयक श्री एचके बेहार जी ने किया। उक्त जानकारी सहायक मीडिया प्रभारी डॉ उमेश कुमार दुबे ने दी।

Recent Posts