मुखबिर से सूचना मिलने पर…..केडार पुलिस की बड़ी कार्यवाही….10 लीटर महुआ शराब के साथ युवक गिरफ्तार……

IMG-20210609-WA0104.jpg

जगन्नाथ बैरागी

सारंगढ़/थाना केडार देहात भ्रमण के दौरान ग्राम गंजाईभौना में मुखबीर द्वारा 18:35 बजे सूचना मिला कि एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब लेकर ग्राम भकुर्रा से ग्राम भडीसार की ओर लेकर जा रहे है भडीसार पुल के पास मुखबीर के बताये हुलिया एक व्यक्ति को रेड किया जिसे नाम पता पुछने पर अपना नाम कमलेश्वर साहू पिता दिनदयाल साहू उम्र 21 वर्ष सा0 पिपरडीह थाना संरसीवा जिला बलौदाबाजार का होना बताया मौके पर समक्ष गवाह के पंचनामा तैयार किया जो कमलेश्वर साहू से एक प्लास्टिक सफेद थैला के अंदर दो 05-05 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरकीन में भरा 05-05 लीटर कच्ची महुआ शराब 10 लीटर किमती 1000 रूपये को जप्त किया गया ।जिसे शराब रखने के संबंध में अपराध क्रमांक 49 /21 धारा 59 (क),34(2)आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

Recent Posts